बाराबंकी-यूपी।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर न्यायायिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जिला बार के पदाधिकारी व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत प्रण विजय सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया कि राजस्व, बैंकों, विभिन्न विभागों एवं सिविल कोर्ट बाराबंकी के समस्त न्यायालयों द्वारा समग्र रूप से कुल-1,39़,389 मामलों का निस्तारण कर कुल रू-19,64,34,887/-अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप में जमा कराया गया।उक्त निस्तारित मामलों में सिविल कोर्ट बाराबंकी के विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल-22,326 वादों का निस्तारण करते हुए कुल-26,16,80,77/- धनराशि अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप वसूल किया गया। प्री-लेटिगेशन स्तर पर वैवाहिक, राजस्व विभाग, बैंकों, विभिन्न विभागों के कुल-11,7,063 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल-17,02,66,810/- धनराशि वसूल किया गया।
यह भी पढ़ें : Barabanki: सिस्टम ने जीते-जी दिया मार! खुद को ज़िन्दा साबित करने को तख्ती लेकर भटक रहे बुजुर्ग दंपति
इस अवसर पर सत्यदेव गुप्ता प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, विनय कुमार सिंह ए0डी0जे0-प्रथम, प्रण विजय सिंह ए0डी0जे0/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समेत सभी न्यायिक अधिकारीगण, इन्द्रसेन अपर जिलाधिकारी, सुमित त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नगर, अशोक कुमार वर्मा महामंत्री जिला बार एसोसिएशन, कौशल त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता व अन्य सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ बैंकों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,875