Barabanki:  40 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर, SDM ने खड़े होकर ध्वस्त कराया अवैध निर्माण, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी की राजधानी से सटे बाराबंकी ज़िले की नवाबगंज तहसील प्रशासन द्वारा शनिवार को अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए 40 बीघा अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। तहसील प्रशासन के इस सख़्त कदम के बाद बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।

Barabanki: “मोबाइल पर तुम गंदी वीडियो देखते हो”….. गिरफ्तारी की धमकी देकर युवक से ₹1.11 लाख की ठगी, केस दर्ज

उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी ने बताया कि विनियमित क्षेत्र नवाबगंज के अन्तर्गत ग्राम भूहेरा में टेक्टिकल टाउन के नाम से लगभग 30 बीघा भूमि पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसी तरह ग्राम गदिया में भी सुनील सिंह आदि द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसे लेकर कई बार नोटिस भी दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: फार्मासिस्ट की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो अभी भी फरार

एसडीएम श्री तिवारी ने बताया कि नियमों की अनदेखी को देखते हुए सख्ती बरतनी पड़ी और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कोतवाल सदर नवाबगंज, जेई विनियमित क्षेत्र नवाबगंज एवं राजस्व व पुलिस टीम की उपस्थित रही। एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से बिना नक्शा स्वीकृत कराए की जा रही प्लाटिंग पर लगातार कार्यवाही आगे भी निरन्तर रूप से सुनिश्चित की जायेगी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!