बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में साइबर अपराधियों की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। यहां साइबर अपराधी ने गंदी वीडियो देखने के नाम पर एक युवक को धमका कर उससे 1.11 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद भी जब ठग ने युवक का पीछा नही छोड़ा तो परेशान होकर पीड़ित ने एसपी बाराबंकी से मामले की शिकायत कर दी। एसपी के निर्देश पर ठग के खिलाफ केस दर्ज हो गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Barabanki: सिस्टम ने जीते-जी दिया मार! खुद को ज़िन्दा साबित करने को तख्ती लेकर भटक रहे बुजुर्ग दंपति
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वो मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बीती 11 मार्च की सुबह करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि तुम गन्दी वीडियो (ब्लू फिल्म) देखते है तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। अगर गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो एक स्कैनर भेज रहा हूँ उस पर 12,500 रूपये भेज दो। फोन करने वाले ने यह भी भरोसा दिलाया कि तुम जो गन्दी वीडियों देखे हो वह भी डिलीट करा दी जायेगी।
पीड़ित ने बताया कि डर के मारे उसने भेजे गये स्कैनर पर 12,500 रूपये भेज दिया। इसके एक दो घण्टे बाद उस आदमी ने फिर से फोन किया। इस बार बताया गया कि अभी 10 परसेन्ट डाटा ही डिलीट हुआ है पूरा डाटा डिलीट कराने के लिए और रुपयों की मांग की गई। इस तरह धीरे धीरे करके 1,11,500/- रूपये ले लिए। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद भी जब और पैसों की मांग की गई तो उसने नम्बर ब्लाक कर दिया। लेकिन इसके बाद उसे दूसरे नम्बर से कॉल कर धमकाया गया कि तुम पर और तुम्हारे घर वालों पर इतने मुकदमें लिखवा दूँगा कि जिन्दगी भर जेल में सड़ोगे।
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद कॉल करने वाले शख्स ने यह कहकर उससे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और फिनो पेमेंट बैंक में दो खाते खुलवाये, कि जो पैसा आपने दिया है वह पैसा वापस आ जायेगा। कॉल करने वाले शख्स ने उसे डरा-धमकाकर तीन सिमकार्ड भी खरीदवा दिए और उपरोक्त सिम व एटीएम कार्ड को एक बस कंडक्टर के पास रखने के लिए कहा। प्रार्थी ने बताया कि भयवश उसने तीनो सिम व दोनों बैंक के एटीएम कार्ड बस कंडक्टर को दे दिया। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन तक उसके उक्त खातो में पैसा आता जाता रहा उसके बाद वो खाते सीज हो गए।
यह भी पढ़ें : Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश
पीडित ने बताया कि बीती 7 मई को उपरोक्त व्यक्ति ने अपने दोनों नम्बरो से कॉल किया। जब पीड़ित ने फोन नहीं उठाया और तब वो व्यक्ति वाट्सएप पर मैसेज कर जान से मार देने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत होकर पीड़ित ने एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय से मिलकर उन्हें पूरी बात बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने में घटना का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,058