Barabanki: (01) चोरी की 12 मोटरसाइकिलो के साथ दो ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार (02) विवाहिता की हत्या के आरोप में पति समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले की कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गोण्डा जनपद के रहने वाले 02 शातिर ऑटो लिफ्टरो उमेश तिवारी पुत्र सुशील तिवारी व अजीम पुत्र ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशांदेही पर चोरी की 12 मोटर साइकिल, 01 अदद चेचिस व 02 अदद मोबाइल बरामद किए गए है।   

Barabanki: सुहागरात से पहले उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, शादी के अगले ही दिन दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, हाईटेंशन लाइन के खंभे से चिपका मिला शव

बाराबंकी के एएसपी नार्थ विकास चन्द्र त्रिपाठी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी कर मास्टर चाभी के माध्यम से मोटर साइकिलों का लॉक खोलने का प्रयास करते है, जिनका लॉक आसानी से खुल जाता है, उन मोटर साइकिलों को चोरी कर लेते हैं। चोरी की मोटरसाइकिलो को आम लोगो को कम दाम में बेच कर प्राप्त रुपये को आपस में बांट कर अपने महंगे शौक को पूरा करते है।

यह भी पढ़ें :  गर्लफ्रैंड को अपने हाथ से चाऊमीन खिला रहा था युवक, पीछे से आ धमकी मां, बीच सड़क दे-दनादन चप्पलों की कर दी बरसात…VIDEO

एएसपी के अनुसार अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी एवं अन्य कई जनपदों से मोटरसाइकिलें चोरी की गई हैं। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बन्द पड़ी शुगर मिल के एक कमरे में छिपाकर रखा गया था। बरामद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस नं0- UP 35 AR 5123 को अभियुक्तगण द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हिन्द अस्पताल के सामने से चोरी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अन्य बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
बरामद मोटरसाइकिलो का विवरण
1. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस नं0- UP 35 AR 5123
2. मो0सा0 स्प्लेण्डर नं0- UP 32 GR 0740
3. मो0सा0 पैशन नं0- UP 32 BX 4670
4. मो0सा0 बजाज डिस्कवर नं0- UP 32 EK 0432
5. मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर नं0- UP 70 FC 5258
6. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस नं0- UP 32 BB 5014
7. स्कूटी एक्टिवा नं0- UP 32 GL 4342
8. मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर नं0- UP 32 LB 2187
9. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो नं0- UP 41 P 8026
10. मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर नं0- UP 32 BZ 5545
11. मो0सा0 पैशन प्रो0 नं0- UP 41 S 4307
12. मो0सा0 पल्सर नं0- UP 33 AH 9287
13. 01 अदद चेचिस नम्बर MBLHA10BSGHC36903, जिसे E-चालान ऐप पर चेक करने पर बाइक का नम्बर UP 41 AD 3541 पैशन प्रो पाया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

Barabanki: भीषण हादसे में कुवैत से आ रहे पति को लेने एयरपोर्ट जा रही महिला व ड्राइवर की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल

विवाहिता की हत्या के आरोप में पति समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के डेरेराजा मजरे लोढ़ेमऊ गांव में बीती 4 मई को हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में मृतका सीमा के पिता की तहरीर पर टिकैतनगर थाने में पति समेत 5 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतका सीमा के पिता भुसई का आरोप है कि दहेज के लिए सास सुघरा, पति शिवकुमार, चचेरे ससुर किशोरी, चचेरे देवर दिलीप और चचेरी ननद अर्चना द्वारा मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। एक साल पहले भी मारपीट का मामला महिला थाने में पहुंचा था। वहां समझौता होने के बाद सीमा अपने ससुराल गई थी। 3 मई की शाम 5 बजे सीमा ने फोन कर बताया था कि परिवार वाले मारपीट और प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसपर उसे अगली सुबह यानी 4 मई को आने का आश्वासन देकर शांत रहने को कहा था।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

भुसई ने बताया कि 4 तारीख को उनके जाने से पहले की सीमा की मौत की सूचना आ गई। ससुराल पहुँचने पर सीमा का शव चौखट पर पड़ा मिला। ससुराल वालो द्वारा बताया गया कि सीमा ने आत्महत्या कर ली है। जबकि मृतका के गले और पीठ पर गंभीर चोट के निशान मौजूद थे। भुसई के अनुसार ससुराल वालों ने सीमा का शव लेने से भी मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने ही अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार कराया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद 

यह भी पढ़ें :  Barabanki: एसपी ने सफदरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को आमजनमानस के साथ अच्छा व्यवहार रखने के दिए सख्त निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!