Barabanki: कोतवाली नगर पुलिस ने गोवध अधिनियम में वाछित 10 हजार रूपये के इनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के आज सोमवार को नगर कोतवाली पुलिस टीम ने गोवध अधिनियम के मुकदमे में वाछित 10 हजार रूपये के इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Barabanki: लाठी-डंडों से पीटकर डॉक्टर की हत्या, आधी रात को मरीज़ बनकर आए नकाबपोश बदमाशो ने CCTV कैमरा तोड़ने के बाद वारदात को दिया अंजाम, इलाक़े में दहशत का माहौल

मामले की जानकारी देते हुए नगर कोतवाली प्रभारी राम किशन राणा ने बताया कि मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर मु0अ0सं0-307/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित 10 हजार रूपये के इनामियां अभियुक्त इकराम पुत्र मोहर्रम अली निवासी कैम्पल रोड एक मिनारा मस्जिद थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ मूल निवासी ग्राम भयारा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त का एक गैंग है, जो गोवध जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: शिक्षामित्र का ATM कार्ड बदलकर कल्पना फैशन मार्ट पहुंच गया ब्रांडेड कपड़ो का शौक़ीन ठग, लगा दी लाखों की चपत

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!