Barabanki: अज्ञात लोगों की प्रताड़ना के चलते सेतु निगम सचिवालय के कर्मचारी ने लगाई फांसी, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के बैंक खाते में किसी शख्स द्वारा तीन बार मे 50-50 हज़ार करके डेढ़ लाख रुपये भेजे गए। इसके बाद महिला के पुत्र द्वारा उससे पैतृक भूमि का बैनामा करने को कहा गया। मना करने पर पुत्र फांसी के फंदे पर झूल गया। जिसे गंभीर हालत में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का आरोप है कि उसके पुत्र द्वारा फांसी लगाए जाने की घटना के पीछे उसके खाते में रकम भेजने वाले व्यक्ति का हाथ है। महिला ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है।

Barabanki: लाठी-डंडों से पीटकर डॉक्टर की हत्या, आधी रात को मरीज़ बनकर आए नकाबपोश बदमाशो ने CCTV कैमरा तोड़ने के बाद वारदात को दिया अंजाम, इलाक़े में दहशत का माहौल

सतरिख थाना अंतर्गत गोकुल नगर निवासिनी विनोद कुमारी पत्नी स्व० सीताराम मौर्य ने जिलाधिकारी बाराबंकी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पुत्र अनुज कुमार (30) सेतु निगम सचिवालय लखनऊ में चपरासी के पद पर तैनात है। 1 मई की सुबह करीब 10:00 बजे अनुज ने उनसे कहा कि आपको कल पैतृक भूमि का बैनामा किसी को करने चलना है। मना करने पर उसने कहा कि वह लोग मुझे मार डालेंगे। इसके एक घंटे बाद अनुज कुमार ने कमरा बंद कर गले में फांसी का फंदा लगा लिया। बहू ने खिडकी से देखकर शोर मचाया तो मौक़े पर इकट्ठा हुए लोगो ने दरवाजा तोडकर उसे नीचे उतारा और बेहोशी की हालत में 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बाराबंकी ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहां वो जीवन मृत्यु के बीच झूल रहा है।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: इस बीज कम्पनी के समस्त प्रकार के बीजों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, बिक्री करते पकड़े जाने पर सख़्त एक्शन लेगा कृषि विभाग

विनोद कुमारी ने बताया कि उनके व्यक्तिगत खाते में 29.09.2024 को 50,000/- रूपये, दिनांक 21.10.2024 को 50,000/- रूपये व दिनांक 07.01.2025 को 50,000/- रूपये की धनराशि मोबाइल नम्बर 9454521900 से जरिए यूपीआई जमा की गयी। उक्त घटना उपरान्त शक होने पर विनोद कुमारी ने उक्त नम्बर पर बात किया तो उसने अपना नाम राघवेन्द्र शुक्ला निवासी लखनऊ बताया। परन्तु जमा किए गए पैसो के बारे मे पूछने पर मना कर दिया। विनोद कुमारी का कहना है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके पुत्र के आत्महत्या का प्रयास करने व उनके खाते में रकम जमा होने के बीवः कोई न कोई सम्बन्ध ज़रूर है। उन्होंने डीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है। जिसके बाद डीएम ने सतरिख पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!