बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में 14 वर्षीय किशोरी, 25 वर्षीय विवाहिता व 35 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर सफदरगंज व टिकैतनगर पुलिस ने दोनों को शवों को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। वही एक ही दिन में तीन-तीन मौतों से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
पहली घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापगंज की है। जहां के निवासी पप्पू राइन रविवार की सुबह रोज की तरह अपना आटो लेकर चले गये थे। पप्पू की पत्नी भी बकरी चराने चली गयी थी। पप्पू की 14 वर्षीय पुत्री गुलाफ्शां अपने 8 वर्षीय भाई के साथ घर पर मौजूद थी। इसी बींच मौका पाकर गुलाफ्शां ने घर के अंदर रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Lucknow: फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक और मजदूर की ज़िंदा जलकर मौत, सीएम योगी ने घटना को लेकर जताया शोक
दूसरी घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोढेमऊ की है। जहां के निवासी शिवकुमार की 25 वर्षीय पत्नी सीमा देवी ने बीती रात फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों ने कमरे में देखा तो सीमा का शव छत में लगे लोहे के हुक में साड़ी के फंदे पर लटक रहा था। परिजनों के अनुसार घटना के समय मृतका का पति शिवकुमार अपनी बहन की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने गया था।
घटना की सूचना पाकर बेलवार पुरवा निवासी मृतका के मायके वाले भी मौक़े पर पहुंच गए। घटना की जानकारी होते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। हल्का दरोगा अनुभव मिश्रा ने बताया कि घरेलू कलह के चलते विवाहिता द्वारा फांसी लगाई गई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Barabanki: शिक्षामित्र का ATM कार्ड बदलकर कल्पना फैशन मार्ट पहुंच गया ब्रांडेड कपड़ो का शौक़ीन ठग, लगा दी लाखों की चपत
वही तीसरी घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरब बेलाव गांव की है। जहां के निवासी रज्जन रावत (35) शादी विवाह में ढोलक बजाने का काम करता था। शनिवार रात को वह भोजन करने के बाद घर पर सोया हुआ था। रविवार सुबह उसका शव घर के समीप लगे बबूल के पेड़ में साड़ी के फंदे से लटका पाया गया। परिजन जब सोकर उठे तो दृश्य देख चीखपुकार मच गई। पत्नी सुषमा की सूचना पर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पीएम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। जांच की जा रही है।ग्रामीणों के मुताबिक मृतक नशे का आदी था और घर में विवाद करता था।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद / आफ़ताब

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
567