Barabanki: शिक्षामित्र का ATM कार्ड बदलकर कल्पना फैशन मार्ट पहुंच गया ब्रांडेड कपड़ो का शौक़ीन ठग, लगा दी लाखों की चपत

 


बाराबंकी-यूपी।
UP के बाराबंकी जिले में एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मदद के बहाने एटीएम से पैसे निकालने गए शिक्षामित्र का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ठग ने उन्हें ₹1,15,676 रुपए की चपत लगा दी। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित शिक्षामित्र ने पुलिस को तहरीर देकर अपना पैसा वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

Barabanki: सुहागरात से पहले उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, शादी के अगले ही दिन दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, हाईटेंशन लाइन के खंभे से चिपका मिला शव

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर तेलियानी निवासी शिक्षामित्र मोहनलाल पुत्र गरीबे 29 अप्रैल 2025 को भतीजे राघव का एटीएम कार्ड लेकर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। उन्होंने एटीएम से 3800/- रुपए निकालने के बाद ट्राजेक्शन कैन्सिल किया तो कैन्सिल नहीं हो रहा था। इसी बीच पैसे निकालने के बहाने वहां पहुंचे गुलाबी टी-शर्ट पहने एक युवक ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki:  सतरिख पुलिस ने तोड़े बहादुरी के सारे रिकॉर्ड, वांछित चोर के पैर में गोली मारकर बनाया ऑपरेशन “लंगड़ा” का शिकार

घर आने के बाद जब मोहनलाल की नज़र एटीएम कार्ड पर पड़ी तो उसपर राघव की जगह ख़ुशी नाम लिखा देख उन्हें जालसाज़ की करतूत समझते देर न लगी। आनन फानन में उन्होंने बैंक पहुंचकर पासबुक प्रिन्ट करवाया तो ट्रांजेक्शन देख उनके होश उड़ गए। फतेहपुर के एक एटीएम से 10,000/ रूपये, बाराबंकी के एक एटीएम से दो बार 10-10 हज़ार व एक बार 6 हज़ार रूपये, कल्पना फैशन मार्ट बाराबंकी से 38425/- की शॉपिंग व लखनऊ की एक दुकान से दो बार मे 34891/- रुपए की खरीदारी के साथ ही वही के एक एटीएम से 5 हज़ार व 1000/-रुपए की निकासी करके जालसाज़ उन्हें 1,15,676/- रुपए की चपत लगा चुका था।

यह भी पढ़ें :   इस बात पर आगबबूला हो गयी मां, डंडा लेकर बेरहमी से कर डाली नवविवाहित बेटी की पिटायी, बचाने की जगह वीडियो बनाता रहा पिता…VIDEO

ठगी का पता लगते ही पीड़ित मोहनलाल ने बैंक से संपर्क कर एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकाली जिसमे एटीएम कार्ड बदलने वाले गुलाबी टी-शर्ट पहने जालसाज़ का चेहरा साफ साफ दिख रहा है। पीड़ित ने बैंक पासबुक की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री व सीसीटीवी फुटेज के साथ रामनगर थाने में तहरीर देकर जालसाज़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व अपना पैसा वापस दिलवाए जाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम-एसपी ने पैदल मार्च कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायज़ा, EO को छाया चौराहे का जीर्णोद्धार कराने के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!