बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक दिल दहला देने घटना सामने आयी है। यहां सुहागरात से पहले ही नई-नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। दूल्हे ने शादी के अगले ही दिन हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी होते ही दुल्हन बदहवास हो गयी वही दूल्हे का परिवार भी गहरे सदमे में चला गया। सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और आत्महत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अंकित की शादी 30 अप्रैल को रामनगर थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव की सुधा से हुई थी। 1 मई को वह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया था, लेकिन शाम के करीब 6 बजे अंकित बिना किसी को कुछ बताए कही चला गया। देर रात तक अंकित के वापस न लौटने पर चिंतित परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
अगली सुबह गांव के बाहर लगे 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर अंकित का शव तार से चिपका देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। अंकित की मौत ख़बर सुनते ही उसकी नई नवेली दुल्हन भी बदहवास हो गयी। सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई कटवाई और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद फर्द की सूचना पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों के मुताबिक 30 अप्रैल को अंकित की शादी हुई थी, 1 मई को दुल्हन विदा होकर कर घर आयी थी। तब तक उसका व्यवहार पूरी तरह सामान्य था। लेकिन शाम के करीब 6 बजे वो बिना बताए कहीं चला गया। देर रात तक वापस नही आने पर रातभर उसे ढूंढते रहे। सुबह गांव के लोगो से पता लगा कि उसका शव 11 हजार लाइन के खंभे पर तार से चिपका हुआ है। प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर ने बताया कि मौक़े की परिस्थितियों से स्पष्ट है कि अंकित द्वारा आत्महत्या की गई है। शादी के अगले ही दिन अंकित ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,363