बाराबंकी-यूपी।
खिंझना कस्बे में करीब 30 वर्षों से सेवा प्रदान कर रहे आर्यावर्त बैंक को अब उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण बैंक के नाम से पहचाना जाएगा। बुधवार को बैंक के रीजनल मैनेजर आशुतोष चौबे द्वारा नवीन बैंक शाखा का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व विधिवत तरीके से शाखा में हवन पूजन भी किया गया। जिसमे बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों व स्थानीय गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
इस मौके पर रीजनल मैनेजर आशुतोष चौबे ने कहा कि ग्रामीण अंचल में लोगों को लेनदेन की भारी दिक्कतें हो रही थी। इसी समस्याओं को देखते हुए इस नई शाखा का उद्घाटन किया गया है। उम्मीद है कि क्षेत्र के लोग इस बैंक शाखा से जुड़कर लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर बैंक का नाम बदलने के निर्देश दिए गए थे। इसी के क्रम में आर्यावर्त बैंक की जगह अब इसे राज्य ग्रामीण बैंक के नाम से इसे जाना जाएगा। वही शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा की बैंक द्वारा वृद्धजनों, किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को ऋण सुविधा का अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में रीजनल मैनेजर आशुतोष चौबे, सीनियर मैनेजर अभय कुमार, सीनियर मैनेजर मोहम्मद इमरान, मैनेजर प्रतीक श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार, प्रबंधक अखिलेश वर्मा, सहायक प्रबंधक आशुतोष प्रदीप, ऋषिपाल सिंह रावत एवं कार्यालय सहायक अमित राठौर, अंकुर सिंह, मयंक श्रीवास्तव एवं सम्मानित ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला घर से शौच को निकले युवक का शव
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के घर से शौच के लिए निकला युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी तभी अगले दिन गांव के बाहर तालाब में युवक का शव उतराता मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ममरखापुर मजरे सालेहपुर निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार पुत्र सियाराम मंगलवार की शाम घर से शौच के लिए निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश भी की लेकिन युवक का कुछ पता नही लगा। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शिवकुमार का शव उतराता देख परिजनों को सूचित किया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कल युवक शौंच के लिए गया था। तभी पानी में डूब कर युवक की मृत्यु हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
733