बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में जातिसूचक गालियां देने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आपत्ति जताने से नाराज़ विपक्षीजनो ने युवक व उसकी पत्नी पर लाठी व ईट गुम्मो से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौलिया निवासी रामेश्वर मिश्रा पुत्र स्व0 सेवा लाल मिश्रा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले हिमांशु मिश्रा और शुन्ना के बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की शाम करीब 7 बजे इसी विवाद को लेकर शुन्ना जाति सूचक गालियां दे रहे थे। युवक के मुताबिक उसने जब समूहिक जाति को गाली देने से मना किया तो विपक्षी शुन्ना, सुधीर, अशोक, अतुल, अमन व संदीप ने एक राय होकर उसके सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। आरोप है कि विपक्षी अतुल ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर देशी तमंचे से फायर भी किया लेकिन वो बाल बाल बच गया।
विपक्षीजनो ने घर में घुस कर उसकी पत्नी अनीता व परिवार के अन्य सदस्यों जमुना, आशुतोष, हिमांशु मिश्रा व सुनील शुक्ला को भी लात घूसों व लाठी डन्डों से मारा पीटा जिससे पत्नी का भी सिर फट गया व अन्य लोगो को भी चोटें आई है। विपक्षीजन काफी दबंग सरहंग व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है। जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / उस्मान

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
590