Barabanki: गाली देने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर परिवार को पीटा, तमंचे से फायरिंग का भी आरोप, मुकदमा दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में जातिसूचक गालियां देने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आपत्ति जताने से नाराज़ विपक्षीजनो ने युवक व उसकी पत्नी पर लाठी व ईट गुम्मो से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दलित युवको को “जय भीम” बोलना पड़ा भारी, ठाकुर समाज के लोगो ने नंगा कर बेरहमी से पीटा, सपा-बसपा व भीम आर्मी के नेताओं ने SSP ऑफिस पर जमकर किया हंगामा…VIDEO

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौलिया निवासी रामेश्वर मिश्रा पुत्र स्व0 सेवा लाल मिश्रा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले हिमांशु मिश्रा और शुन्ना के बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की शाम करीब 7 बजे इसी विवाद को लेकर शुन्ना जाति सूचक गालियां दे रहे थे। युवक के मुताबिक उसने जब समूहिक जाति को गाली देने से मना किया तो विपक्षी शुन्ना, सुधीर, अशोक, अतुल, अमन व संदीप ने एक राय होकर उसके सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। आरोप है कि विपक्षी अतुल ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर देशी तमंचे से फायर भी किया लेकिन वो बाल बाल बच गया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

विपक्षीजनो ने घर में घुस कर उसकी पत्नी अनीता व परिवार के अन्य सदस्यों जमुना, आशुतोष, हिमांशु मिश्रा व सुनील शुक्ला को भी लात घूसों व लाठी डन्डों से मारा पीटा जिससे पत्नी का भी सिर फट गया व अन्य लोगो को भी चोटें आई है।  विपक्षीजन काफी दबंग सरहंग व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है। जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़ें :  शराब पीने से रोकने पर मुस्लिम पुलिसकर्मी को पीट-पीटकर फाड़ डाली वर्दी, बचाने आए साथी पुलिसकर्मी से बोले आरोपी “तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ”….VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!