अलीगढ़-यूपी।
यूपी के अलीगढ़ में ठाकुर समाज के लोगो द्वारा प्रैंक वीडियो बना रहे तीन दलित युवकों को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई होने पर दलित समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया। घायल युवकों व उनके परिवारो को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे सपा, बसपा व भीम आर्मी के नेताओ ने घेराव कर हंगामा कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसएसपी ने मुकदमे के आदेश दिए, तब जाकर लोग शांत हुए।
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के चिकावती गांव के पास 26 अप्रैल को हाइवे पर प्रेंक वीडियो बना रहे तीन दलित युवको पर कथित तौर पर एक स्कूली छात्रा के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए ठाकुर समाज के दर्जन भर से ज्यादा लोगो ने उन्हें सार्वजनिक सड़क पर नंगा करके बेरहमी से डंडों से पिटाई कर डाली। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराते हुए दलित युवको पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। जबकि उन्हें पीटने वालो पर कोई कार्रवाई नही की गई।
रविवार को घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगो ने इसे जातिगत आधार पर हिंसा से जोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने दलित युवको के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया। देर रात जातिगत आधार पर पिटाई की अफवाह फैलाने को लेकर दूसरा मुकदमा अज्ञात के खिलाफ लिखा गया। सर्किल ऑफिसर (गभाना) संजीव कुमार तोमर ने कहा, “घटना पूरी तरह से छात्रा के कथित उत्पीड़न से संबंधित है। हमारी जांच में अभी तक जाति-आधारित प्रेरणा का कोई सबूत नहीं मिला है।”
पुलिस के दावों के विपरीत, स्थानीय दलित समुदाय के लोगो का आरोप है कि पीड़ितों को उनकी जातिगत पहचान के कारण निशाना बनाया गया। इसके विरोध में सोमवार को बसपा नेता सलमान शाहिद, सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। कहा कि “जय भीम” बोलने पर युवकों को पीटा गया। उन्हीं पर पुलिस ने उल्टा मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि पिटाई करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सपा, बसपा और भीम आर्मी के नेताओ ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। नेताओं का आरोप था कि पुलिस ने 50 हजार रुपये लेकर तीनों युवकों को छोड़ा। उनका मेडिकल तक नहीं कराया गया। उन्होंने थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
काफ़ी गहमागहमी के बाद एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। तब जाकर लोगो का आक्रोश शांत हुआ। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि युवक की पिटाई के मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस आधार पर पिटाई करने वाले लोगों पर मुकदमे के आदेश दिए हैं। घटना में कोई जातिगत मामला नही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,483