बाराबंकी-यूपी।
इडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स (IAL) की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कांफ्रेंस गाजीपुर मे सम्पन्न हुई। जिसमे इडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स की राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। कांफ्रेंस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति गोबिद माथुर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। दिल्ली एवं पंजाब हाईकोर्ट के अधिवक्ता आर.एस. चीमा, एसोसिएशन अध्यक्ष वाई.एस. लोहित, दिल्ली स्टेट सचिव मनुमर्दल भी कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
इडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स की राज्य कार्यकारिणी मे अध्यक्ष वाई.एस. लोहित, उपाध्यक्ष शरद नन्दन ओझा, श्रीमती मंजू शास्त्री, राकेश राय, सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, महासचिव पद पर परमात्मा प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, आयोजन सचिव पद पर अरुण कुमार सिंह, सचिव पद पर अम्बिका प्रसाद, निर्भय प्रताप सिंह, दीनानाथ त्रिपाठी व जनपद के तेज तर्रार अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन को राज्य सचिव पद पर चुना गया। इसी के साथ कोषाध्यक्ष पद पर शिवानी मौर्या को चुना गया। तो वही राज्य की कार्यकारिणी सदस्यो के रुप मे सरदार भूपिन्दर पाल सिंह, हरि नारायण सिंह, नीतिश सिंह, सच्चिानन्द सिंह, प्रमोद कुमार साहनी, भारत सिंह पंकज, आलोकानन्द साहनी, देवेन्द्र दिवाकर, राजेशवर, अखण्ड़ प्रताप सिंह, योगेश चन्द्र, अवधेश कुमार सिंह, छाया गुप्ता, प्राजंल श्रीवास्तव, संजय सिंह, जितेन्द्र हरि पाण्ड़ेय, मुज्जिमिल, बामदेव मिश्रा, विनोद कुमार मिश्रा, नीरज यादव, जीनत शेख, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अरुण कुमार गौतम को चुना गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
170