Barabanki: बिजली चोरी पर सख़्त हुए डीएम शशांक त्रिपाठी, शहरी व ग्रामीण इलाकों में नियमित चेकिंग अभियान चलाने के दिए निर्देश

 


बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन व प्रशिक्षु आईएएस के साथ विद्युत विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडीएसएस की प्रगति, विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति, बिलिंग की प्रगति, ऊर्जा प्राप्ति, अधिकतम लाइन हानि वाले पोषक पर कार्यवाही, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता, क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के सापेक्ष फ्रेश एवं ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता और एक मुश्त समाधान योजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा की।

Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रुटिपूर्ण बिलों के सम्बंध में उपभोक्ताओं की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जाए। जितने कार्य प्रगति पर है उन्हें समयान्तर्गत पूर्ण किया जाए। खराब ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने की कार्यवाही की जाए। नई लाइन बनाने की प्रक्रिया में मैनपावर बढाकर विद्युत पोल आदि लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि लाइन बनाने आदि के कार्य में लगे श्रमिकों का भुगतान समय पर कर दिया जाए। डीएम ने कहा कि सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि मीटर रीडर शुद्धता के साथ विद्युत बिलों की पर्ची निकाले जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी की बड़ी सौगात, महानगरों की तर्ज पर 5.47 करोड़ की लागत से मॉडल रोड के रूप में विकसित की जाएगी शहर की यह प्रमुख सड़क

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में विद्युत चोरी रोकने के लिये नियमित जांच अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। कटिया व मीटर टेम्पर के मामलें पाए जाने पर सम्बन्धित के ख़िलाफ़ कडी कार्यवाही की जाए।सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विद्युत श्रीमती राजबाला ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफार्मरों में अधिक लोड की समस्या कम हुई है। बैठक में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विद्युत श्रीमती राजबाला सहित विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किशोरी के बाल पकड़कर दबंगों ने बेदर्दी से पीटा, बचाने गए परिजनों पर भी बोला हमला, घटना का वीडियो वायरल…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!