बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले की तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कस्बा इचौली में आतंकवाद के खिलाफ क्षेत्र के हिंदू व मुसलमान एकजुट नज़र आए। क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने कैंडल मार्च निकालकर कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, वही पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर अपना पाकिस्तान की कायराना हरकत के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित कायर आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर दिया था। जिसमें हमारे देश के 26 लोग शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से ही पूरे देश मे उबाल नज़र आ रहा है। पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और एक स्वर में भारत सरकार से यह नापाक हरकत करने वाले पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहा है। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से वसीम सिद्दीकी, उतरेस मौर्य, सिवा मौर्य, ताजीम अंसारी, रवी मौर्य, हाफिज सरवर अंसारी, आशीष मौर्य, बीडीसी जुबेर सिद्दीकी, आरिफ शेख, नदीम टेलर, श्यामू मौर्या, फैसल सेख, मुन्ना कुरैशी, मो० वासिद आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
241