बाराबंकी-यूपी।
किसानों के कल्याण के नाम पर वर्ष 1998 में शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) मौजूदा समय मे किसानों के लिए काल बनती नज़र आ रही है। केसीसी लोन नही चुका सकने के चलते बीते छह महीनों में ही करीब दर्जनभर अन्नदाताओं को अपनी ज़मीनों से हाथ धोना पड़ गया है। ज़िला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ तरीके से बकायेदार किसानो की जमीनों में नोटिस व लाल झंड़ी लगाकर की गई कुर्की की कार्रवाई से केसीसी लोन लेकर खेती करने वाले दूसरे किसानो में भी खलबली मची हुई है।
बाराबंकी ज़िले की फतेहपुर तहसील क्षेत्र के मोकलापुर गांव के रहने वाले किसान भारत प्रसाद पर केसीसी लोन का 5 लाख 30 हज़ार रुपए बकाया चल रहा था। इसी तहसील के शिवराजपुर गांव निवासी किसान रामसरन पर 4 लाख 32 हज़ार रुपए, टड़वा गांव निवासी लज्जावती व उमेश कुमार पर 11 लाख 06 हज़ार व जोलाहन पुरवा निवासी दलजीत सिंह पर 66 लाख 46 हज़ार रुपए का केसीसी लोन बकाया था। बैंक व तहसील प्रशासन की तरफ से कई बार नोटिस मिलने के बावजूद उक्त किसान अपना केसीसी लोन नही चुका सके। जिसके बाद 25 मार्च 2025 को तहसील प्रशासन व आर्यावर्त बैंक शाखा मोहम्मदपुर खाला की संयुक्त टीम ने सभी पांचों किसानों की बंधक भूमि पर नोटिस व लाल झंडी लगाते हुए कुर्क कर लिया।
इसी के चार दिन बाद ही 29 मार्च 2025 को आर्यावर्त बैंक की फतेहपुर बस स्टैण्ड शाखा व फतेहपुर तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने केसीसी लोन की वापसी न करने पर फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बिलौली महाराज निवासी रामनाथ पुत्र चतुरी, ग्राम मुंडेरी निवासी रामलाल पुत्र बदल एवं मुन्नी देवी पत्नी रामलाल तथा ग्राम जग्सेंडा निवासी लालता प्रसाद पुत्र कन्हैया लाल की ज़मीन पर नोटिस बोर्ड व लाल झंडी लगाकर कुर्क कर लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक रामनाथ पर बैंक का 3,41,523/- रुपए, रामलाल एवं मुन्नी देवी पर 4,42,268/- रुपये एवं लालता प्रसाद पर बैंक का 3,41,523/- रुपए बकाया चल रहा था।
वही इससे कुछ समय पहले ग्रामीण बैंक शाखा कमेला व यूनियन बैंक हैदरगढ़ शाखा का 10 लाख 20 हज़ार 684 रुपए का केसीसी लोन बकाया होने के चलते 12 दिसम्बर 2024 को हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के बेहटा मजरे कमेला गांव निवासी संजय सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर की ज़मीन पर नोटिस व लाल झंडी लगाकर तहसील व बैंक की संयुक्त टीम द्वारा कुर्क किया गया था। इससे पहले 23 अक्टूबर 2024 को तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के ही गिरधर पांडे मजरे किरसिया गांव निवासी कौशल किशोर पुत्र बालकराम पर केसीसी लोन का 7,87,496 रुपया व जलालपुर मजरे मंगौवा निवासी पंकज सिंह पुत्र राममिलन पर 2 लाख रुपया व कल्याणपुर मजरे शुकुलपुर निवासी अमरनाथ पुत्र कल्पनाथ ओझा पर 11,36,860/- रुपए केसीसी लोन बकाया होने के चलते सभी किसानो की कृषि भूमि कुर्क की जा चुकी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
7,179