Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी की बड़ी सौगात, महानगरों की तर्ज पर 5.47 करोड़ की लागत से मॉडल रोड के रूप में विकसित की जाएगी शहर की यह प्रमुख सड़क

 


बाराबंकी-यूपी।
पुराने बस स्टैंड से जनेस्मा डिग्री कालेज होते हुए रेलवे स्टेशन तक की सड़क को महानगरों की तर्ज पर डिवाइडर युक्त मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर पालिका नवाबगंज के ईओ संजय शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन वाया जनेस्मा रोड डिवाइडर युक्त मॉडल रोड के रूप में विकसित की जाएगी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के विशेष प्रयासों से इस सड़क के निर्माण के लिये 5 करोड़ 47 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद द्वारा शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

शराब पीने से रोकने पर मुस्लिम पुलिसकर्मी को पीट-पीटकर फाड़ डाली वर्दी, बचाने आए साथी पुलिसकर्मी से बोले आरोपी “तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ”….VIDEO

श्री शुक्ल ने बताया कि जेनेस्मा वाली रोड पर पहले भीषण जाम लगता था। सब्जी बेचने के लिये आवंटित चबूतरों पर नियमों के विपरीत लोगों द्वारा अतिक्रमण करते हुए बिना परमिशन के अवैध तरीके से टीन शेड दुकानें बना ली गयी थी। इसके बाद सब्जी की दुकानें सड़क तक बढ़कर लगने लगी थी, जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम गठित करके अवैध अतिक्रमण को विगतमाह हटवाया गया था। जिसके बाद लोगों को जाम की समस्या से राहत मिली थी।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किशोरी के बाल पकड़कर दबंगों ने बेदर्दी से पीटा, बचाने गए परिजनों पर भी बोला हमला, घटना का वीडियो वायरल…VIDEO

रोल मॉडल के रूप में विकसित होने वाली जेनेस्मा रोड का थ्री डी मैप भी जारी किया गया है। जिसमें महानगरों की तर्ज पर सड़क को सुंदर और भव्य रूप में दर्शाया गया है। ईओ संजय शुक्ला ने बताया कि सड़क के किनारों पर भी विशेष प्रकार की सजावट की जाएगी साथ ही पुलिस लाईन तिराहे को भी भव्य रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही डिवाइडर पर लगायी जाने वाली स्ट्रीट लाइटें और हरे भरे पेड़ सड़क की सुदंरता में चार चांद लगाएंगे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: 2 साल की सज़ा और 5 हज़ार जुर्माना…लेकिन निजी वाहन पर शासकीय चिह्न लगाकर गुंडागर्दी करने वाले “रसूखदारों” पर कार्रवाई का साहस नही जुटा सकी कोतवाली पुलिस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!