अलीगढ़-यूपी।
राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ में हमला हो गया। यह हमला उस वक़्त हुआ जब रामजीलाल सुमन 20 गाड़ियों के काफिले के साथ बुलंदशहर के एक पीड़ित दलित परिवार से मिलने आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे। हमले के बाद हरकत में आए आगरा के पुलिस प्रशासन ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज व बीट सिपाहियों पर कार्रवाई भी हुई है। वही रामजीलाल सुमन ने इसे साजिश बताते हुए एक वर्ग के लोगो पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया हैं।
यह पूरा मामला अलीगढ़ ज़िले के थाना गभाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप का है। जहां सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन जनपद आगरा से जनपद बुलन्दशहर जा रहे थे। इस दौरान वह अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे और गभाना से करीब एक किलोमीटर पहले सोमना मोड़ पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सांसद के काफिले पर टायर फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में सांसद की गाड़ियों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन अचानक हुए इस हमले के चलते आपस मे टकराने से सांसद की गाड़ी समेत काफ़िले में शामिल कुछ अन्य गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में सांसद रामजी लाल सुमन को दूसरी गाड़ी से सकुशल आगे भेज दिया गया।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से थाना गभाना पर मु.अ.सं. 138/25 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/131/126(2) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) तथा 7 सी.एल.ए. एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, संजीव सुमन के आदेश पर थाना गभाना पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों कृष्णा ठाकुर पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी वीरपुरा, थाना गभाना, सुमित ठाकुर पुत्र राजकुमार, निवासी सोमना, थाना गभाना, सुधीर ठाकुर पुत्र जयपाल सिंह, निवासी ओगर, थाना गभाना, भूपेंद्र पुत्र राकेश सिंह, निवासी पनिहावर, थाना गभाना व सचिन पुत्र मेघराज सिंह, निवासी रामपुर, थाना गभाना जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए इस हमले के बाद क्षत्रिय करणी सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। करणी सेना के ओकेन्द्र राणा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने इस हमले में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बच जाने पर दुःख जताया है। ओकेंद्र राणा ने रामजी लाल सुमन को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल उनके एक महापुरुष का अपमान किया, बल्कि समस्त हिंदुओं को भी गद्दार बताया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा एक ही मकसद है कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। फिर चाहे अखिलेश हों या सुमन हों या फिर सपा का कोई भी हो। हमारी रडार पर जो भी आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। सपा को जब तक घुटने नहीं टिकवा देंगे, तब तक नहीं मानेंगे। ओकेंद्र ने प्रशासन से अपील की कि वे सुमन जैसे नेताओं को बार-बार न बचाएं, क्योंकि ऐसे लोग राष्ट्र विरोधी होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार तो केवल कुछ गाड़ियां टूटी हैं, लेकिन भविष्य में उनकी सेना इसे और गंभीर रूप से लेगी।
अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि सांसद माननीय रामजी लाल सुमन जी के काफिले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है, वो उस एक्सीडेंट का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। ये एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एकसाथ इकट्ठा करना, एक गहरी साजिश का सबूत खुद है। ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गई अनदेखी है। अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी। अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है या उत्तर प्रदेश की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है या फिर ये सब उत्तर प्रदेश सरकार की रज़ामंदी से हो रहा है? घोर, घोर, घोर निंदनीय! पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
473