मध्य प्रदेश।
मध्यप्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल को परिसर के अंदर गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे कुछ शराबियों को टोकना भारी पड़ गया। रोका-टोकी से नाराज़ शराबियों ने हेड कॉन्स्टेबल के साथ जमकर मारपीट की और उसकी वर्दी तक फाड़ दी। इस घटना को लेकर लोग मोहन यादव सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है।
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नज़र दौलत ख़ान शनिवार की रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ युवको को कार में शराब पीते देखा और वहाँ से चले जाने के लिए कहा। इस बात पर शराबी खफ़ा हो गए और जीआरपी जवान से बहस करने लगे। इसी दौरान शराबियों ने नज़र दौलत ख़ान की नेम प्लेट पर पड़ी, मुस्लिम नाम देख कर शराबियों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और फिर बुरी तरह पिटाई कर उनकी वर्दी फाड़ दी।
परिसर में तैनात अन्य पुलिसकर्मी जब हेड कॉन्स्टेबल नज़र दौलत ख़ान को बचाने आए तो एक आरोपी ने उनसे कहा, “तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ।” शनिवार की रात घटी इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है। जिसके बाद स्थानीय लोगो ख़ासकर मुस्लिम समाज मे काफ़ी आक्रोश है। लोग घटना को लेकर मोहन यादव सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
वसीम अकरम त्यागी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- “मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में आपने देखा होगा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने ‘दूसरे’ समुदाय से ताअल्लुक रखने वाले अभियुक्तों की परेड निकाली थी। जिसमें पुलिस द्वारा नारे लगवाए जा रहे थे कि ‘क़ानून तोड़ना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।’ अब सवाल यह है कि वही मध्य प्रदेश पुलिस इन अपराधियों की भी ऐसे ही परेड निकालेगी? जैसे ‘दूसरे’ समुदाय के लोगों की निकाली थी? क्या यही नारे नज़र दौलत खान की वर्दी फाड़ने वाले बेवड़े अपराधियों से भी लगवाकर उसका वीडियो जारी किया जाएगा? या फिर इन ‘संस्कारी’ शराबियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा।”
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
917