बाराबंकी-यूपी।
बैंक के बाहर खड़ी ग्रामपंचायत बदोसराय के प्रधान व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव निसार मेहंदी की मारुति आल्टो कार में अज्ञात लोगो ने तोड़फोड़ करते हुए सारे शीशे तोड़ डाले। तोड़फोड़ की जानकारी होने पर जबतक वो मौक़े पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो चुके थे। किसान नेता ने बदोसराय कोतवाली में तहरीर देकर अपनी हत्या की आशंका जताई है।
किसान नेता निसार मेंहदी ने बताया कि शुक्रवार को वो अपने निजी काम से केनरा बैंक शाखा किन्तुर गए थे। जहां पर सारी गाड़ियां खड़ी होती हैं वही अपनी गाड़ी खड़ी कर कर बैंक चले गए। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने बताया कि बाहर कोई आपकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर रहा है। जब शाखा प्रबंधक अन्य कर्मचारी के साथ वो अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त थी।
इस बाबत ग्राम प्रधान निसार मेहदी ने बताया कि कुछ माह पहले उनके साथ किन्तुर निवासी हिस्ट्रीशीटर भाईयों ने मार पीट की थी। जिसका मुकदमा भी लिखा गया था। उसके बाद हमारे ड्राइवर को भी धमकी दी गई, तीन दिन पूर्व किसी व्यक्ति ने कार से कट मार दिया था, जिसमें जान माल का नुकसान होते होते बचा। उन्होंने आशंका जताई कि कोई मेरी हत्या करना या करना चाहता है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, चार अरब से अधिक की लागत से होगा 27 किमी लंबी ज़िले की इस प्रमुख सड़क का चौड़ीकरण

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
630