बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गुरुवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्राथमिक विद्यालय मीरापुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिवाजी मिश्र को संघ की ब्लॉक इकाई सिरौलीगौसपुर का अध्यक्ष एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिहा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत आशुतोष वर्मा को मंत्री मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान प्रदान करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने उन्हें सदैव शिक्षा एवं शिक्षक हित में प्रयासरत रहने को कहा। नवनियुक्त अध्यक्ष शिवाजी मिश्र व मंत्री आशुतोष वर्मा ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए सदैव शिक्षक हित के मुद्दों पर कार्यरत रहने को आश्वस्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उदय प्रताप सिंह, कृष्ण चंद्र बाजपेई, अनूप अवस्थी, सुनील दत्त शुक्ल, प्रहलाद कुमार, प्रांजल राव, दिवाकर यादव, मनीष तिवारी, सौरभ वर्मा, सचिन वर्मा, आलोक वर्मा, राज नारायण तिवारी, पवन मिश्र, अपर्णा श्रीवास्तव, पूनम शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
642