छतरपुर-मध्यप्रदेश।
कहते हैं इश्क़ अंधा होता है। इश्क़ के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक महिला अपने रिश्ते के भतीजे के इश्क़ में इस कदर अंधी हो गयी कि उसे रिश्ते की मर्यादा तो दूर अपनी मासूम बच्चियों का भी ख्याल नहीं रहा। पति व बच्चो को छोड़कर महिला अपने आशिक़ के साथ फरार हो गयी। तीन बच्चियों को साथ लेकर थाने पहुंचे पति ने जब आपबीती सुनाई तो पुलिस भी हैरान रह गई। पति ने बताया कि पत्नी का पिछले 6 महीने से भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह घर से नगदी और जेवरात लेकर भागी है।
मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके का है। जहां रहने वाला एक शख्स अपनी 3 मासूम बच्चियों को लेकर थाने पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, मेरी पत्नी घर से 50 हजार रुपए और 2 लाख के जेवरात लेकर मेरे भतीजे के साथ भाग गई। जब मेरी नींद खुली तो देखा मेरी पत्नी घर में नहीं थी। सभी जगह तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। युवक ने बताया, जब घर में देखा तो रुपए और गहने गायब थे और भतीजा भी नहीं था, जिस पर मुझे काफी दिनों से शक था। लेकिन यह नहीं पता था की रिश्ते इस तरह कलंकित होंगे। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और उसके आशिक की तलाश शुरू कर दी है। नौगांव SDOP अमित मेश्राम ने बताया, युवक 3 बच्चियों को लेकर थाने आया था। शिकायत दर्ज कर महिला और उसके आशिक की तलाश की जा रही है। हम उन्हें जल्द पकड़ लेंगे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
803