देवरिया-यूपी।
यूपी के देवरिया ज़िले में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है। यहां भांजे के साथ चल रहे अवैध संबंधों के चक्कर मे महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दुबई से लौटे पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव के दो टुकड़े कर उसे ट्रॉली बैग में भर कर घर से 55 किमी दूर फेंक दिया। लेकिन एक छोटे से बार कोड ने उसके गुनाहों का राजफाश कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया वही प्रेमी व उसके दोस्त की तलाश की जा रही है।
रविवार की सुबह तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी जितेंद्र गिरी गेहूं की फसल कटवाने के लिए कंबाइन मशीन लेकर खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नजर पास में स्थित मदन जायसवाल के खाली पड़े खेत में रखे एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही तरकुलवा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। ट्राली बैग की जांच करने पर उसके अंदर एक व्यक्ति का दो टुकड़ों में कटा शव मिला। ट्रॉली बैग से कुछ ही दूरी पर एक विदेशी सिमकार्ड भी बरामद हुआ। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
इसी दौरान डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ माैके पर पहुंचे एएसपी अरविंद वर्मा की नज़र सूटकेस पर लगे एक बार कोड पर पड़ी। यह बार कोड एयरपोर्ट पर एंट्री के समय लगाया जाता है। पुलिस ने तुरंत एयरपोर्ट के अफसरों से संपर्क किया। बार कोड की डिटेल से शव की शिनाख्त मईल थाना क्षेत्र के भिटौली गांव निवासी नौशाद अहमद (38) पुत्र मन्नू अहमद के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस नौशाद के घर पहुंची और पत्नी रजिया से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन शक़ होने पर पुलिस ने घर की तलाशी ली तो खून लगा एक और सूटकेस मिला। इसके बाद रजिया से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
पुलिस पूछताछ में रजिया ने जो बताया उसके मुताबिक रज़िया के अपने भांजे रुमान के साथ अवैध संबंध है। पति नौशाद उन दोनों के बीच बाधा बन रहा था। इसलिए भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया। रज़िया ने शनिवार रात नौशाद को नशा कराया, जब वह पूरी तरह नशे में धुत हो गया तो उसने भांजे रूमान को बुला लिया। नौशाद की गला दबाकर हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए नुकीले हथियार से उसे क्षत-विक्षत किया। फिर शव को एक सूटकेस में डालने लगे। लेकिन शव सूटकेस में न आने पर रजिया और रुमान उसे बड़े सूटकेस में भरने लगे। बड़े सूटकेस में भी शव नहीं आया तो दोनों ने शव को दो टुकड़ों में काटा। फिर बड़े सूटकेस में भर दिया।
वारदात के वक्त घर में सिर्फ नौशाद की 6 साल की बेटी और उसके बुजुर्ग पिता थे। पिता घर के बाहरी हिस्से में रहते हैं। ऐसे में उनको कुछ पता नहीं चल पाया। बच्ची को रज़िया ने एक कमरे में सुलाकर कमरा बंद कर दिया था। इसके बाद रज़िया, रूमान और उसका दोस्त हिमांशु सूटकेस को एक बोलेरो गाड़ी में डालकर घर से 55 किमी दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के बाहर खेत मे फेंक आए। रविवार सुबह नौशाद के पिता ने जब बेटे के बारे में पूछा तो रज़िया ने कह दिया कि वह रात में कहीं चले गए है। हालांकि, रज़िया ने एक गलती कर दी। उसने नौशाद की लाश को उसी ट्रॉली बैग में भरा, जिसे वह दुबई से लेकर आया था। इसी ट्रॉली बैग में लगे एयरपोर्ट के बार कोड ने उसके गुनाहों को बेनकाब कर दिया।
यह भी पढ़ें : Lucknow: योगी सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा, यूपी में अब बिना नक्शा पास कराए ही बना सकेंगे मकान
एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया- दुबई में ड्राइवर का काम करने वाले नौशाद की हत्या उसकी पत्नी और सगे भांजे ने की है। दोनों के बीच अफेयर था। एक साल पहले जब नौशाद दुबई से आया था। तब उसे पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला था। मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई। इसमें तय हुआ कि पत्नी अब प्रेमी से नहीं मिलेगी। लेकिन, नौशाद के दुबई जाने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे थे। 10 दिन पहले ही नौशाद दुबई से आया था और उसे जल्दी ही वापस भी जाना था। लेकिन रज़िया और रूमान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए उसकी हत्या कर दी। गांव के लोगों का कहना है कि नौशाद का व्यवहार अच्छा था। पत्नी के अफेयर पता चलने के बाद भी उसे कबूल कर लिया था। पत्नी ने जो कृत्य किया है, उसकी सजा फांसी होनी चाहिए।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,253