Barabanki: बकायेदारों के ख़िलाफ़ बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही, 42 के काटे कनेक्शन, जमा कराया तीन लाख का बकाया बिल


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में बिजली विभाग की टीम द्वारा रविवार को बकायेदारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। जेई के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर मीटरों की जांच की गई। इस दौरान 42 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए वही तीन लाख रुपए का बकाया बिल भी जमा कराया गया। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा रहा।

Barabanki: सरकार बहादुर बने अधिकारी, जांच में लीपापोती का विरोध करने पर दर्जनों ग्रामीणों पर दर्ज करा दी झूठी FIR, वीडियो वायरल होने के बाद खुली तानाशाही की पोल, मचा हड़कंप

तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के पंचायत भवन बदोसराय में रविवार को अवर अभियंता राज मौर्य के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम में शामिल मिथिलेश कुमार, सत्यवान, अतुल कुमार, पप्पू, लालजी, मनीष कुमार, अंकित गुप्ता, पिंटू, लवलेश और अशोक शुक्ला आदि कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से बकाया जमा करने की अपील के साथ ही मीटरों की जांच की गई। इस दौरान करीब 3 लाख रुपये का बकाया वसूल करने के साथ ही 42 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। चेकिंग अभियान के दौरान गांव में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: खीरे के 20 रुपए मांगना दलित पिता-पुत्र को पड़ा भारी, दबंगों ने जाति सूचक गालियां देकर सार्वजनिक तौर पर पीटा, SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!