बाराबंकी-यूपी।
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले में दबंगों से खीरे का पैसा मांगना एक दलित पिता-पुत्र को भारी पड़ गया। पैसे मांगने से गुस्साए दबंगों ने पिता-पुत्र को जमकर पीटा डाला। इससे भी जब दबंगों का मन नही भरा तो पिता को अगवा कर मारते पीटते हुए चौराहे पर ले गए और जातिसूचक गालियां देते हुए वहां भी जमकर पिटाई की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम वो बाबागंज क़स्बे में शराब ठेके के सामने खीरा बेच रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे विपक्षी ऊधम सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह व अभिषेक पुत्र हरीश निवासी ग्राम सरैया सहबाज मेरे लड़के से 20 रुपए के खीरे लेकर खाने लगे। खीरा खाने के बाद जब मेरे लड़के ने पैसे मांगे तो उक्त विपक्षीजन मेरे लड़के को थप्पड़ो से मारने लगे। विरोध करने पर मुझे भी गिराकर लात घूसों व थप्पड़ो से मारा पीटा व ज़बरदस्ती अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर मारते हुए बाबागंज तिराहे पर ले गये।
पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने वहाँ पर भी जाति सूचक गालियाँ देकर मारा पीटा फिर शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाना घुंघटेर पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की। इस संबंध में थाना प्रभारी बेचूं सिंह यादव ने बताया कि पीडित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ फतेहपुर द्वारा की जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
481