बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले में दबंगों ने बैंक के अंदर घुसकर बैंक के कर्मचारी गाली गलौच की व विरोध करने पर लातों-घूसों से पिटाई कर डाली। शाखा में तैनात अन्य कर्मचारियों के एकत्रित होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कुर्सी कस्बे के मोहल्ला बाड़ा निवासी मोहम्मद मिनहाज पुत्र मोहम्मद इदरीस ने कुर्सी थाने में दी अपनी तहरीर में बताया, कि वह एचडीएफसी बैंक की कुर्सी ब्रांच में कार्यरत है। शनिवार को अमरसंडा गांव निवासी मोहम्मद अकील अपने दो साथियों के साथ बैंक के अंदर पहुंचा और उसने चेक के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी, पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान मोहम्मद अकील गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक के अंदर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट होते देख बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारी जब एकत्रित होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। वही कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चेक बाउंस को लेकर बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। आरोपी के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें : Barabanki: पत्नी फोन पर करती थी किसी से बात, मना करने पर करती थी झगड़ा, पति के दिमाग मे घुस गया शक़ का कीड़ा, और फिर….

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
671