Barabanki: 1.12 लाख रुपए लेकर जलसाज़ों ने थमा दिया सऊदी अरब का फर्जी वीज़ा, केस दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
बेटे को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर जलसाज़ों ने महिला से 1.12 लाख रुपए लेकर फर्जी वीज़ा थमा दिया। जालसाज़ी का पता लगने पर जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां देकर भगा दिया और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रसेल वाइपर सांप से भी ज़्यादा ज़हरीली निकली बीवी, आशिक़ के साथ गूगल और यूट्यूब देख बनाया पति के क़त्ल का फुलप्रूफ प्लान, जाने कैसे उठा गुनाह से पर्दा… VIDEO

कोतवाली नगर के मोहल्ला नबीगंज निवासी रिजवाना बानो पत्नी हसरत ने बताया कि वह अपने लड़के इरफान सहादत को कमाने के लिए सऊदी अरब भेजना चाह रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात शमशेर आलम पुत्र मो शब्बीर निवासी गदिया एवं इसके बहनोई अफरोज आलम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी सरैय्या, कस्बा व थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ से हुई। महिला ने बताया कि सऊदी अरब का वीज़ा बनवाने के नाम पर खाते में एक लाख 12 हजार रूपये जमा कराने के बाद दोनों ने कागज़ी कार्यवाही के लिए उसको बालागंज स्थित जमजम टूर एण्ड ट्रेवेल्स के कार्यालय बुलाया।

यह भी पढ़ें :  आगरा में ठाकुरों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, बारातियों पर भी लाठी-डंडों और तलवार से बोला हमला, कई घायल, 20 के खिलाफ़ केस दर्ज

इसके बाद 28 अक्टूबर 2024 को वीज़ा और टिकट देने की बात कहकर उसके लड़के को मुंबई बुलाया। आरोप है कि मुंबई के होटल में 20 दिन रोकने के बाद उसके लड़के को फर्जी वीज़ा और टिकट थमा दिया। लड़का जब एयरपोर्ट पहुंचा तो चेकिंग करते समय इसकी जानकारी हुई। पीड़िता ने बताया कि जालसाज़ी का पता लगने पर उसने जब आरोपियों से अपने रुपए वापस करने को कहा तो आरोपियों ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: IGRS शिकायत की जांच करने गयी महिला ग्राम पंचायत अधिकारी को बंधक बनाकर अभद्रता, कार में तोड़फोड़, दो दर्जन से अधिक पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!