बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में गुरुवार दोपहर अचानक बदले मौसम के मिज़ाज़ के बाद आए तेज़ आंधी तूफान के चलते टीन शेड पर पेड़ गिरने व बंद पड़े पोल्ट्री फार्म का टीन शेड दीवार समेत धराशायी हो जाने की दो अलग अलग घटनाओं में जहां चाची-भतीजे समेत चार की मौत हो गयी। वही एक 9 वर्षीय बालक समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के नवाबपुर कोडरी गांव निवासी फूलमती प्रजापति (40) पत्नी विशुनलाल गुरुवार देर शाम अपने पुत्र राहुल कुमार व भतीजे ध्रुव कुमार (06) पुत्र वासुदेव प्रजापति के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी। इसी दौरान तेज आंधी तूफान आने पर तीनो भाग करें पास स्थित टीनशेड के नीचे पहुंच गए। इसी बीच पास लगा एक यूकेलिप्टस का पेड धराशाई होकर टीनशेड पर आ गिरा। जिसके नीचे दबकर फूलमती और भतीजे ध्रुव कुमार की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि फूलमती का पुत्र राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वही दूसरी घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव की है। जहां के निवासी राजीव यादव का 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार गांव के बाहर साइकिल चला रहा था। वही पर गांव के ही रहने वाले मुन्नालाल की 12 वर्षीय पुत्री ज्योति व 9 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बकरी चरा रहे थे। आंधी तूफान आने पर तीनो बचने के लिए गांव के ही धर्मराज के खाली पड़े जर्जर मुर्गी फार्म के अंदर पहुंच गए। इसी दौरान मुर्गी फार्म का टीनशेड दीवार समेत उनके ऊपर ढह गया। जिसकी चपेट में आकर तीनों घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बनीकोड़र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिवम और ज्योति को मृत घोषित कर दिया वही घायल सौरभ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,088