Barabanki:  केस दर्ज होने के बाद नाटकीय परिस्थितियों में वापस लौटी बहला-फुसलाकर भगायी गई 14 वर्षीय किशोरी, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कही यह बात

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के बदोसराय कोतवाली इलाक़े से दो दिन पूर्व बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी बुधवार को नाटकीय परिस्थितियों में वापस लौट आयी। वही किशोरी को भगा ले जाने वाले गांव के ही युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है।  पुलिस अब किशोरी के 164 के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है। जिसे लेकर इलाक़े में तरह तरह की चर्चाएं गरम हो रही है।

Barabanki: पत्नी फोन पर करती थी किसी से बात, मना करने पर करती थी झगड़ा, पति के दिमाग मे घुस गया शक़ का कीड़ा, और फिर….

बाराबंकी के कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 साल की नाबालिग किशोरी को 14 अप्रैल 2024 की शाम करीब 7.30 बजे गांव का ही रहने वाला सूरज दीक्षित बहला फुसलाकर भगा ले गया था। खोजबीन के बाद भी किशोरी का पता नही लगने पर किशोरी की मां ने दिनांक 15 अप्रैल 2025 को बदोसराय कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार 16 अप्रैल को किशोरी नाटकीय परिस्थितियों में वापस घर लौट आयी। हालांकि आरोपी युवक सूरज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस सम्बंध में पूछने पर बदोसराय कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि किशोरी बरामद हो गयी है। वही आरोपी के विषय मे बताया कि  “आरोपी के संबंध में जांच की जा रही है। किसी के कह देने से वो आरोपी तो हो नही जाएगा। जब तक किशोरी का 164 का बयान नही ही जाता हम आरोपी उसे कैसे बना सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि मान लीजिए की लड़की यह बयान दे दे की हम उसके साथ ही नही थे फिर।” आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ज़मीन के नाम पर 39 लाख की ठगी, पुलिस ऑफिस में तैनात रहे बड़े बाबू समेत चार के खिलाफ़ केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!