Barabanki: ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक, जनप्रतिनिधियों ने जोर-शोर से उठाया विकास का मुद्दा

 


बाराबंकी-यूपी।
विकास खंड सिरौलीगौसपुर के सभागार में आज मंगलवार को ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता एवं सचिव खंड विकास अधिकारी अदिती श्रीवास्तव के संयोजन में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे स्वास्थ्य, आपूर्ति, जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग, वन, पशुपालन विभाग, बिजली आदि विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बैठक में अपने-अपने विभागों की प्रगति से अवगत कराया एवं प्रतिनिधियों की समस्याओं को सदन में सुनकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Barabanki: ज़मीन के नाम पर 39 लाख की ठगी, पुलिस ऑफिस में तैनात रहे बड़े बाबू समेत चार के खिलाफ़ केस दर्ज

मंगलवार को आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने हैण्ड पम्पों के रिबोर, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड एवं बिजली मीटर आदि मुद्दों को सदन में उठाया। जिस पर सम्बन्धित विभागाध्यक्षों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में एकांउटेन्ट अजीजुल्ला ने सदन को अवगत कराया कि केंद्रीय वित्त के 369 लाख बजट से पक्का नाला, नाली, पुलिया, इन्टरलाकिंग, खडन्जा निर्माण आदि 28 काम करवाये गये हैं व 9 काम निर्माणाधीन हैं। इसी प्रकार पंचम वित्त के बजट से 29 कार्यो में 21 काम पूर्ण करवाये गये हैं। जिसमें इन्टरलाकिंग, साधन सहकारी समितियों की मरम्मत, विकास खंण्ड कार्यालय की मरम्मत, गेट नंबर-1 का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य करवाए गए हैं।

बैठक में अमरेन्द्र सिंह बब्लू, असीम श्रीवास्तव क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रथम हजरतपुर, बीडीसी सुधांशु वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि औन मियां हजरतपुर, अमित त्रिवेदी पिन्टू, शहंशाह, मनोज कुमार सोनी, प्रधान संघ अध्यक्ष बेनी प्रसाद वर्मा, हाजी मुश्ताक अहमद मुन्ना, निसार मेंहदी, अकरम अंसारी, सुनील कुमार रावत, दिग्विजय सिंह, रामसिंह यादव, जयराम मौर्या, रामसागर यादव, रामसिंह वर्मा, ओमकार मौर्या, रामहेत रावत, बब्लू, राजबहादुर वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

ब्लाक प्रमुख ने गेट का किया लोकार्पण

बैठक के बाद ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा द्वारा गेट नंबर-1 का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत शम्भू नाथ पाठक, आशीष कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृर्षि कुलदीप वर्मा आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन कुलदीप श्रीवास्तव ने किया।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!