बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में चोर-उचक्कों और अपराधियों के हौसले पूरी तरह बुलंद है और पुलिस उनके सामने पूरी तरह बेबस नज़र आ रही है। ताज़ा मामला नगर कोतवाली इलाक़े से सामने आया है जहां बेख़ौफ़ चोरों ने एक दरगाह के दान-पात्र का ताला तोड़ उसमें रखी करीब 50 हज़ार की रकम पर हाथ साफ कर दिया है। मामले की जानकारी के बाद अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बाराबंकी के जिला पुरुष अस्पताल के परिसर में झंडूले शाह बाबा की मजार है। बाबा के मुरीद और अस्पताल आने वाले मरीज़ और उनके तिमारदार दरगाह के दान-पात्र में बाबा के नाम से चंदा देते हैं। मजार को देख रेख करने वाले चांद ने बताया कि हर रोज की तरह रविवार रात करीब 8:30 बजे दरगाह पर ताला लगाकर हम घर चले गए। सोमवार की सुबह जब दरगाह आए तो दान पेटी का ताला टूटा मिला। अंदर रखे करीब 50 हज़ार रुपए गायब मिले। उन्होंने दरगाह के मुतवल्ली एडवोकेट मोहम्मद आसिफ पूर्व सभासद को फोन करके इसकी सूचना।
मुतवल्ली की सूचना पर अस्पताल चौकी इंचार्ज ने मौक़े पर पहुंच कर मामले की छानबीन की लेकिन चोरों का सुराग नही लगा सके। मुतवल्ली मोहम्मद आसिफ ने बताया कि जिला अस्पताल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है। अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं और पुलिस का भी पहरा रहता है। ऐसे में चोरी की वारदात ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने बताया कि दरगाह से तमाम लोगों की आस्था जुडी हुई है। दान पेटी के चंदे से बाबा का सालाना उर्स कराया जाता है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर घटना का ख़ुलासा करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / उस्मान

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
452