Barabanki: पनीर फैक्ट्री में अमोनिया गैस का तेज़ रिसाव, जान बचाने के लिए बाहर भागे लेबर, आसपास रहने वालों में मचा हड़कंप

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में सोमवार सुबह एक पनीर फैक्ट्री में अमोनिया गैस का तेज़ रिसाव होने से अफ़रातफ़री का माहौल हो गया। फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों ने जहां बाहर भाग कर अपनी जान बचायी तो वही आसपास रहने वाले लोग भी दहशतज़दा हो गए। काफी समय के बाद रिसाव रुकने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली।

Barabanki: पुलिस महकमे में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एसपी ने डेढ़ दर्जन निरीक्षकों व चौकी प्रभारियो को किया इधर से उधर

जानकारी के मुताबिक बाराबंकी की नगर पंचायत दरियाबाद के मोहल्ला चौधरीयान पूर्वी में गोविंद चौधरी व अशोक द्वारा पनीर फैक्ट्री का संचालन किया जाता है। सोमवार सुबह फैक्ट्री में लगी पनीर बनाने वाली मशीन से अचानक अमोनिया गैस का तेज़ रिसाव शुरू हो गया। जिससे फैक्ट्री में अफ़रातफ़री मच गई। मौके पर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर भाग निकले।
गैस रिसाव की जानकारी होते ही आसपास रहने वाले लोग भी भयभीत हो गए। काफी समय तक गैस का रिसाव जारी रहा। रिसाव रुकने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही इस संबंध में जब दरियाबाद थाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि गैस रिसाव की घटना उनकी जानकारी में नही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!