बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में रविवार देर रात नशे में धुत होकर तेज़ रफ़्तार से कार चला रहे एक शराबी ने एक के बाद एक एक विक्रम टेम्पो व ऑटो में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां स्विफ्ट कार समेत विक्रम व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए वही विक्रम टेम्पो का चालक घायल हो गया। जिसे मौक़े पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है।
नगर कोतवाली इलाक़े के देवां रोड रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार देर रात तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित मारुति स्विफ़्ट डिज़ायर कार नम्बर यूपी 32 केएल 4483 सामने से आ रहे एक विक्रम टेम्पो में ज़ोरदार टक्कर मारने के बाद पीछे आ रहे एक ऑटो में जा घुसी। इस हादसे में जहां तीनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वही टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत ये रहा कि हादसे के समय विक्रम व ऑटो में सवारियां नही थी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हादसे की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल विक्रम चालक को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वही हादसे के बाद ओवरब्रिज पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनो के चलते जाम लगने लगा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनो को हटवाया। तब जाकर ओवरब्रिज पर यातायात बहाल हो सका।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
831