बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में प्लाट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ फिनिक्स वैली इंफ्राटेक लिमिटेड कम्पनी के सीएमडी ने प्लॉट बेचने के नाम पर कई लोगों से उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली है। धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद जब पीड़ितों ने अपना पैसा वापस मांगा, तो कम्पनी के सीएमडी ने फर्ज़ी चेक पकड़ा दिए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीडितो ने अब डीएम बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी ख़ून पसीने की कमाई वापस दिलाने और ठगी करने वालो पर सख़्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसा निवासी संजय कुमार वर्मा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि फिनिक्स वैली इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के मालिक शांतनु सिंह, एमडी अमन सिंह व एजेंट कमलेश कुमार पुत्र राम लखन व उदय प्रताप सिंह ने बड़ेल स्थित सरयू विहार साइड में 1100 रुपए वर्ग फीट के दाम से 1250 वर्ग फीट का प्लाट देने का झांसा देकर उनसे व बहराइच निवासी उनके रिश्तेदार बृज नरेश वर्मा से करीब 13-13 लाख रुपए हड़प लिया। पीड़ित ने बताया कि 95 प्रतिशत भुगतान के बाद 07-06-2024 को कम्पनी के सीएमडी शांतनु ने उन्हें लैटर ऑफ प्रॉमिस देकर 15 अगस्त से 30 अगस्त 2024 के बीच प्लाट नम्बर ए-32 और ए-33 का पजेशन और रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया। लेकिन नियत तिथि बीतने के बाद जब प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए कहा तो उक्त लोग टाल मटोल करने लगे।
पीडितो ने बताया कि महीनों तक कम्पनी के बाराबंकी व लखनऊ ऑफिस के चक्कर काटने के दौरान उन्हें जानकारी हुई कि उक्त लोग एक संगठित गिरोह बनाकर प्लॉट के नाम पर लोगो के साथ ठगी कर रहे है। यह पता चलने के बाद जब उन्होंने अपना पैसा वापस करने का दबाव बनाया तो कम्पनी के सीएमडी शांतनु सिंह ने उन्हें फर्ज़ी चेक पकड़ा दिए, जो खाते में लगाते ही बाउंस हो गए। इसके बाद जब वो अपना पैसा मांगने बड़ेल स्थित कम्पनी के ऑफिस गए तो वहां मौजूद सीएमडी शांतनु सिंह, एमडी अमन सिंह व एजेंट कमलेश कुमार पुत्र राम लखन व उदय प्रताप सिंह व कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। परेशान होकर पीड़ितो ने अब जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
12,716