Barabanki: अधूरी लव स्टोरी का दर्दनाक अंत! एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर हिंदू प्रेमी और मुस्लिम प्रेमिका ने दी जान, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम में असफल एक प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक व युवती के अलग अलग सम्प्रदाय से होने से चलते पुलिस सभी ऐंगल से मामले की छानबीन कर रही है।

पुरूष अधिकारी ने कपड़े उतरवाकर ली तलाशी, आठ घंटे वॉशरूम तक नही जाने दिया..भारतीय महिला उद्यमी के साथ अमेरिकी एयरपोर्ट पर ज्यादती

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव की रहने वाली निशा बानो पुत्री मोहम्मद फारूक और पड़ोस के गांव पहाडापुर के रहने वाले सूरज कुमार पुत्र सालिकराम का शव गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे बिहुरा गांव के उत्तर दिशा में स्थित राजेश मौर्या के खेत के बगल आम की बाग में एक ही पेड़ पर एक ही दुपट्टे से लटके मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह बाग में आम बीनने गए ग्रामीणों ने शव लटकते देख इसकी खबर परिजनों को दी। जिसके बाद युवक व युवती के परिजन भी रोते बिलखते मौक़े पर पहुंच गए। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है।
फ़ोटो : मौक़े पर छानबीन करती पुलिस
बताया जा रहा है कि सूरज और निशा के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के धर्म अलग होने के कारण परिवार वाले शादी को तैयार नहीं थे। सूरज कुमार के परिजनों ने करीब 3 महीने पहले उसकी शादी एक सजातीय युवती से कर दी थी। इसके बाद भी दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे। इसी बात को लेकर सूरज और उसकी पत्नी में अनबन भी चल रही थी। आज सुबह दोनों के शव बाग में एक ही पेड़ पर लटकते मिलने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। वही घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों शव पीएम के लिए भेजे गए हैं। युवक व युवती के धर्म अलग-अलग होने के चलते गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!