Barabanki: ‘दो घंटे बाद जा रहा हूं’…इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर 22 साल के युवक ने दे दी जान, परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया यह आरोप


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक 22 साल के युवक द्वारा सनसनीखेज तरीके से आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। फांसी के फंदे पर झूलने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों से आखिरी बात बातचीत की। जिसमे उसने लिखा- ‘दो घंटे बाद जा रहा हूं।’ इसके बाद युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

Barabanki: खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा की नाक के नीचे होटलों और रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से हो रहा घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरो का व्यावसायिक उपयोग, साठगांठ के चलते पूर्ति विभाग नही कर रहा कार्रवाई

बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के सुमैय्या नगर के रहने वाले 22 साल के अमन का शव उसके घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। अमन की मां का आरोप है कि उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो अमन पर शादी का दबाव बना रही थी। उन्होंने बताया अमन गुजरात मे रहकर वेल्डिंग का काम कर रहा था। लड़की ने ही उसे बाराबंकी बुलाया था। यहां आने के बाद लड़की और उसके परिजनों ने धमकियां देना शुरू कर दी। अमन की मां के मुताबिक उनके पति की गुमशुदगी के पीछे भी लड़की के परिवार का ही हाथ है। फिलहाल पुलिस ने अमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!