पुरूष अधिकारी ने कपड़े उतरवाकर ली तलाशी, आठ घंटे वॉशरूम तक नही जाने दिया..भारतीय महिला उद्यमी के साथ अमेरिकी एयरपोर्ट पर ज्यादती

 


भारत की एक महिला उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी को अमेरिका के अलास्का में एंकोरेज हवाई अड्डे पर भयावह अनुभव का सामना करना पड़ा है। श्रुति के हैंडबैग में मौजूद पावर बैंक को संदिग्ध करार देकर उन्हें आठ घंटे तक हिरासत में रखा गया। इस दौरान उनका सामान छीन लिया गया और पुरुष अफसर ने उनके साथ खराब बर्ताव किया। इस लंबी पूछताछ के चलते उनकी फ्लाइट भी छूट गई। श्रुति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी है। जिसे लेकर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के बीच गुस्सा है। कई लोगों ने हवाई अड्डे के प्रोटोकॉल पर सवाल उठाते हुए भारत सरकार से इस मुद्दे पर दखल की अपील की है।

Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश

‘चायपानी’ नाम की एक पब्लिक रिलेशन फर्म चलाने वाली श्रुति चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी आपबीती शेयर की है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय को भी पोस्ट में टैग किया है। उन्होंने बताया है कि अमेरिका की पुलिस और FBI ने आठ घंटे तक उनको बैठाए रखा। एक पुरुष अधिकारी ने कैमरे के सामने उनकी तलाशी ली। इस दौरान उन्हें बाथरूम जाने और फोन करने की अनुमति भी नहीं दी गई।
श्रुति ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कल्पना कीजिए कि पुलिस आठ घंटे तक आपको बैठाए रखे। हास्यास्पद चीजों के बारे में बेतुकी पूछताछ की जाए, कैमरे पर पुरुष अधिकारी आपकी तलाशी ले। आपको ठंडे कमरे में बैठाकर गर्म कपड़े छीन लिए जाएं। आपको फोन ना करने दिया जाए और शौचालय जाने तक की इजाजत ना मिले। यहां तक कि आपकी फ्लाइट भी छूट जाए। यह सब सिर्फ इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट सुरक्षा ने आपके हैंडबैग में आपके पावरबैंक को संदिग्ध माना। मुझे कल्पना करने की ज़रूरत नहीं है, पहले से ही सबसे खराब 7 घंटे बीत चुके हैं। और हम सभी जानते हैं कि क्यों।

श्रुति के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार का मामला उठाया है। यूजर्स का कहना है कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों को अमेरिकी हवाई अड्डों पर परेशान किया गया है। सोशल यूजर्स ने सवाल उठाया है कि आखिर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां भारतीय नागरिकों को संदिग्ध नजर से क्यों देख रहे हैं।

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!