बाराबंकी-यूपी।
तहसील रामनगर के जन सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश रोहित शाही ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बार एवं बेंच के सामंजस्य से वादकारियों को सुलभ एवं सुगमता पूर्वक न्याय मिलता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नई कमेटी सहयोगात्मक भाव स्थापित करते हुए सबको न्याय दिलाने का काम करेगी।
Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश
मुख्य अतिथि न्यायाधीश रोहित शाही ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल दीक्षित, महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद निगम, उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश कुमार शुक्ला, संयुक्त मंत्री अमित कुमार त्रिवेदी, गौरव प्रशांत शुक्ला, संदीप कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह, सदस्य उमेश चन्द्र वर्मा ,सुशील कुमार, दीपक श्रीवास्तव, विनय सिंह, विनोद यादव, ओम कुमार, विपिन कुमार, लवलेश शुक्ला, आदित्य तिवारी सहित विभिन्न निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी के मान सम्मान व अधिकारों के लिए निरंतर तत्पर रहेगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक, मदनलाल, रितेश मिश्रा, सुमित अवस्थी, कौशल किशोर त्रिपाठी, राम मोहन शुक्ला, शिव प्रकाश अवस्थी, अरूण सिंह, संदीप दीक्षित, जी के शुक्ला, मोहम्मद कासिम सहित तमाम अधिवक्ता व क्षेत्र के सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
288