बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के सफेदाबाद क़स्बे के केवाड़ी मोड़ के पास बीती 30 मार्च को हुए सुमित ओझा मर्डर केस में नया ट्विस्ट आ गया है। मंगलवार को डीएम बाराबंकी शशांक त्रिपाठी से मिलने पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस द्वारा किए गए मर्डर केस के खुलासे पर सवाल उठाए है। परिजनों ने डीएम से घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज दिलाने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश
आपको बताते चले कि बीती 30 मार्च को नगर कोतवाली के केवाड़ी मोड़ पर थार जीप में स्क्रेच लगने को लेकर हुए विवाद में थार सवार युवकों ने लखनऊ निवासी सुमित ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 1 अप्रैल को सफेदाबाद निवासी सत्येंद्र गोस्वामी व गोण्डा निवासी उसके रिश्तेदार अनूप गोस्वामी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्ज़े से थार जीप व घटना में प्रयुक्त .32 बोर की देशी रिवाल्वर बरामद करने का दावा किया था।
मंगलवार को जिलाधिकारी बाराबंकी से मिलने पहुंचे मृतक सुमित ओझा के परिजनों ने पुलिस के इस खुलासे को कटघरे में खड़ा कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि सुमित की हत्या रोडरेज में नही बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत की गई है। परिजनों का आरोप है की पुलिस की कस्टड़ी में मौजूद मृतक का मोबाइल 30 मार्च से 4 अप्रैल तक इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उसका सारा डेटा भी डिलीट किया गया है। जोकि स्पष्ट षडयंत्र की ओर इशारा करता है।
सुने सुमित के परिजनों के आरोप
वही परिजनों ने पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने के भी आरोप लगाए है। उनका आरोप है कि थार जीप और जिस लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या की गई वो जागेंद के नाम है लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नही किया है। उसे बचाने के लिए ही पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल की जगह अवैध असलहे की बरामदगी दिखाई है। परिजनों ने डीएम से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज दिलाने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अपने बच्चे को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेंगे, जरूरत पड़ी तो डीजीपी से भी मिलकर न्याय की मांग की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
- यह भी पढ़े : Barabanki: अवैध खनन पर डीएम शशांक त्रिपाठी का कड़ा प्रहार, अब शिकायत मिलने पर नापे जाएंगे संबंधित लेखपाल

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
912