Barabanki: साइबर फ्रॉड का शिकार लोगो को मिली बड़ी राहत, साइबर सेल टीम ने पीड़ितों के खाते में वापस कराई 1.19 लाख की रक़म

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में साइबर ठगों ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर बैंक में KYC अपडेट कराने के नाम पर जहां एक युवक को एक लाख रुपए का चूना लगा दिया वही फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एक महिला को डरा धमका कर वीडियो के नाम पर उससे 19 हज़ार 635 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। शिकायत के बाद हरकत में आयी साइबर क्राइम थाने की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 1,19,635/- धनराशि को दोनों पीड़ितो के खातों में वापस कराया है।

कानपुर पुलिस का अजब-गजब कारनामा, डीएम बाराबंकी के पिता को बना दिया शांतिभंग का आरोपी, ACP को सौंपी गई जांच

साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा बैंक में KYC अपडेट कराने के नाम पर नगर कोतवाली के ग्राम व पोस्ट मोहसंड निवासी आजम पुत्र मोहम्मद वसीम के साथ एक लाख रूपये का फ्रॉड किया गया। इसी तरह साइबर ठगों ने फर्ज़ी पुलिस अधिकारी बनकर थाना जहाँगीराबाद निवासी एक महिला को डरा-धमका कर 19,635/- रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
श्री यादव ने बताया कि पीड़ितों द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 1903 पर मामले की शिकायत दर्ज कराई गयी। जिसके बाद साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर इफलाक अहमद ख़ान, हेड कॉन्स्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल राजन यादव, अभिषेक चपराणा, सुधाकर भदौरिया, पंकज सिंह व अनुराग सिंह द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से सम्पर्क कर दोनों आवेदकों की सम्पूर्ण धनराशि कुल 1,19,635 /- रूपये आवेदकों के खाते में वापस कराया गया।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!