कानपुर पुलिस का अजब-गजब कारनामा, डीएम बाराबंकी के पिता को बना दिया शांतिभंग का आरोपी, ACP को सौंपी गई जांच

 


कानपुर-यूपी।
यूपी की कानपुर पुलिस का अजब गजब कारनामा सामने आया है। पुलिस ने बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी के पिता श्रीनारायण त्रिपाठी को ही शांतिभंग का आरोपी बना दिया है। जबकि डीएम के पिता का आरोप है कि घटना के समय वो मौक़े पर मौजूद ही नही थे। इसके बावजूद पुलिस ने बिना जांच पड़ताल करे उनका आरोपियों की लिस्ट में उनका नाम जोड़ दिया है। शनिवार को उन्होंने DCP वेस्ट आरती सिंह से मुलाकात कर इसकी शिकायत की है। जिसके बाद ACP कल्याणपुर को जांच सौंपी गयी है।

Barabanki: कूटरचित अभिलेखों के सहारे ट्रस्ट पर कब्जा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत 10 लोगो पर केस दर्ज

जुगल देवी विद्या मंदिर से रिटायर हुए डीएम बाराबंकी के पिता श्रीकृष्ण त्रिपाठी वर्तमान में ऑफिसर्स कॉलोनी नवाबगंज में रहते है। उनके मुताबिक ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने से दो साल पूर्व वह केशव पुरम में रहते थे। वहीं पर बरगद चौराहा पर सरकारी जमीन में नील कण्ठेश्वर धाम मंदिर है। जिसका उन्होंने जीर्णोद्धार कराया था। इसी मंदिर पर इलाके के कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते हैं। इसी जुगत में उन्होंने कई मृतकों के नाम शामिल कर मंदिर की नई समिति का रजिस्ट्रेशन करा लिया। शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन की जांच में आरोप सही पाए जाने पर रजिस्ट्रार के यहां नई समिति को निरस्त कर दिया गया।
श्रीकृष्ण त्रिपाठी का आरोप है कि समिति निरस्त होने के बाद भी विपक्षियों ने लोगो से चंदा लेकर 5 फरवरी को शिवरात्रि के दिन मंदिर में कार्यक्रम कराया। इस दौरान मंदिर का गुल्लक दोनों पक्षों के सामने खोला गया था। उसी दौरान विवाद हुआ। जिसे लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। उनके मुताबिक उस समय वो मौके पर ही नहीं थे। इसके बाद भी पुलिस ने कागज पर टाइप्ड नामो में बाद में उनका नाम कलम से बढ़ा दिया। वही डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच एसीपी कल्याणपुर को सौंपी गई है। उनकी जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – नौमान माजिद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!