बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी में हंसी मजाक से नाराज़ एक व्यक्ति ने सिविल कोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी पर अपने रॉटविलर प्रजाति के खूँखार कुत्ते से प्राणघातक हमला करा दिया। कुत्ते के हमले में बुरी तरह घायल प्रशासनिक अधिकारी को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ़ केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Barabanki: कोर्ट के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी सुषमा अवस्थी के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
बाराबंकी की नगर कोतवाली में दी अपनी तहरीर में जिला जज के प्रशासनिक अधिकारी जय शंकर त्रिवेदी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 06 बजे वो नागेश्वर नाथ तालाब पर आर एस एस की शाखा में व्यायाम करने गए थे। वहां पहले से पुतान दीक्षित उर्फ दयाशंकर दीक्षित ध्वज लगाए व्यायाम कर रहे थे। उन्होंने तालाब के दो चक्कर लगाए, इसी दौरान बबलू सिंह, गोविंद शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा व कुछ अन्य लोग भी आ गए। उन्होंने बताया कि आपस मे कुछ हसीं मजाक हो रहा था, जिससे नाराज़ होकर पुतान दीक्षित ने अपना काले रंग का रॉटविलर प्रजाति का खूंखार कुत्ता बुलाकर उनके ऊपर हमला करा दिया।
पीड़ित के अनुसार मालिक के उकसाने पर कुत्ते ने सीधा उनकी गर्दन पर हमला कर दिया, बचने के लिए उन्होंने अपना बायां हाथ आगे किया तो कुत्ते ने उसे बुरी तरह नोच डाला। मौक़े पर मौजूद बबलू सिंह व सत्यप्रकाश शर्मा लाठी डंडे लेकर बचाने दौड़े तब जाकर उनकी जान बच सकी। कुत्ते के हमले के बुरी तरह घायल जयशंकर द्विवेदी को उनके पुत्र ज़िला अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित जयशंकर द्विवेदी की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने कुत्ता मालिक पुतान दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,838