Barabanki:  सेक्स रोग और शुगर के मरीज़ो को अब ज़िले में ही मिलेगा हाईटेक इलाज, डायरेक्टर यूनानी सेवा ने आधुनिक सुविधाओं से लैस निशा हेल्थ केयर का किया उद्घाटन

 


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश यूनानी सेवा के निदेशक डॉ0 जमाल अख्तर ने आज शनिवार को लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित पल्हरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस निशा हेल्थ केयर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिले के तमाम नामी डॉक्टर व गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने निशा हेल्थ केयर संस्थापक डॉ0 एमएस सिद्दीकी को मुबारकबाद दी और अस्पताल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया।

Barabanki: शुक्लई में ट्रांसपोर्ट नगर तो छाया चौराहे पर बनेगा लेबर अड्डा, डीएम ने नई निर्माण योजनाओं के लिए भूमि का किया चिन्हांकन

इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश यूनानी सेवा के निदेशक डॉ0 जमाल अख्तर ने निशा हेल्थ केयर के संस्थापक डॉ0 एमएस सिद्दीकी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा सेटअप तैयार किया है, जहां एक ही छत के नीचे तमाम तरह की बीमारियों का इलाज मिलेगा, सिर्फ बाराबंकी ही नहीं बल्की दूर-दराज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि सेक्स रोग के मरीजों को इलाज से ज्यादा काउंसलिंग की जरूरत होती है। डॉ0 एमएस सिद्दीकी का मिजाज और उनका इलाज करने का तरीका अलग है। इससे मरीजों को काफी फायदा होगा।

निशा हेल्थ केयर के संस्थापक डॉ0 एमएस सिद्दीकी ने बताया कि हम अपनी क्लीनिक में शुगर की पाठशाला का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसकी मदद से मरीज़ शुगर को जिंदगी भर के लिए कंट्रोल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि डायबिटीज के मरीज़ो को इस बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए हम लाइफ स्टाइल मोडिफिकेशन पर वर्क कराएंगे। उन्होंने कहा कि क्लीनिक पर नशा उन्मूलन का भी इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लीनिक पर हर बीमारी के लिए एक अलग क्लब बनाया गया है। क्लीनिक को इस तरह का लुक दिया गया है कि यहां आने वाले पेशेंट को एक फील गुड होता है। इससे उसमें एक उम्मीद विकसित होगी, जो उसे किसी भी बीमारी से लड़ने की ताकत देती है।

डॉ0 एमएस सिद्दीकी ने बताया कि अभी तक निशा हेल्थ केयर क्लीनिक नगर के सिविल लाइन में सफलता के साथ चल रहा था। जहां सेक्स संबंधी बीमारियों के साथ अन्य बीमारियों और खासकर डायबिटीज का एकदम अलग तरह से इलाज किया जा रहा था। अब अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस निशा हेल्थ केयर सेंटर की शाखा को पल्हरी में खोला गया है। इस क्लीनिक में सेक्स की बीमारियों का इलाज अत्याधुनिक विधि से किया जाएगा। यहां हर तरह की सुविधाएं होंगी। साथ ही यूनानी पैथी और आयुर्वेद की तमाम पद्धतियों से भी मरीजों का इलाज किया जाएगा।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!