बाराबंकी-यूपी।
जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा 01 ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल व एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद करते हुए उसे जेल का रास्ता दिखा दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए देवां थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज दिनांक 03.04.2025 को शातिर ऑटोलिफ्टर अंकुल यादव उर्फ जंगली पुत्र भगौती प्रसाद निवासी ग्राम टिकरिया थाना देवां को थाना क्षेत्र के किसान पथ अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 02 अदद मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 AR 2840, UP 43 AP 3084 व एक अदद तंमचा .315 बोर व 01 अदद कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
- यह भी पढ़े : Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, एक अरब से अधिक की लागत से होगा ज़िले की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर रेकी करने के उपरान्त मोटरसाइकिल चोरी करता था तथा चोरी की गई मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बदल कर बाराबंकी के आसपास जनपदों में सस्ते दामों पर बेच देता है। अभियुक्त द्वारा मोटर साइकिल UP 41 AR 2840 को थाना फतेहपुर क्षेत्र से व मोटर साइकिल UP 43 AP 3084 को जनपद लखनऊ के थाना इन्दिरानगर क्षेत्र से चोरी किया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना फतेहपुर व थाना इन्दिरानगर में अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
414