Barabanki: बिना लाइसेंस-फिटनेस सड़क पर फर्राटा भरकर हादसों और जाम का कारण बन रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध चला अभियान, 20 ई-रिक्शा सीज

 


बाराबंकी-यूपी।
बिना लाइसेंस, फिटेनस के सड़को पर फ़र्राटे भरकर हादसों व जाम की वजह बन रहे अपंजीकृत ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रवर्तन टीमो द्वारा बिना प्रपत्रों के संचालित 20 ई-रिक्शा को सीज किया गया। इस कार्यवाही से ई-रिक्शा चालको में हड़कंप मचा रहा।

Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, एक अरब से अधिक की लागत से होगा ज़िले की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यातायात प्रभारी रामयतन यादव व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बिना फिटेनस, लाइसेन्स के 10 ई-रिक्शा को जब्त करते हुये विधिक कार्यवाही की। तो वही यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम द्वारा कुर्सी रोड़ पर चेकिंग के दौरान 5 ई-रिक्शा थाना कुर्सी व 5 ई-रिक्शा माती चौकी मे बंद कराए गए। एआरटीओ श्रीमती शुक्ला ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक बिना लाइसेन्स, फिटनेस के सड़को पर चलने वाले अपंजीकृत ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा। जिसमे ई-रिक्शा के सभी पपत्रो, फिटेनस व वैध लाइसेन्स की जांच की जायेगी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  मशहूर न्यूज़ एंकर का अश्लील वीडियो वायरल, वीडियो में चेहरा देख लोगों के रोंगटे हो गए खड़े

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!