Barabanki: महिन्द्रा थार में मामूली स्क्रैच आने पर युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों दबंगों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में शनिवार की शाम महिन्द्रा थार गाड़ी में मामूली स्क्रेच आने पर लखनऊ निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल देसी रिवाल्वर व महिन्द्रा थार गाड़ी भी बरामद कर ली है।

Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, एक अरब से अधिक की लागत से होगा ज़िले की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बीती 30 मार्च की देर शाम करीब छह बजे नगर कोतवाली इलाक़े के सफेदाबाद क़स्बे के केवाड़ी मोड़ के पास थार गाड़ी में मामूली स्क्रेच आने पर थार सवार युवकों द्वारा एक बाइक सवार को गोली मारने की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा घायल बाइक सवार को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सुमित ओझा पुत्र उमेश ओझा निवासी फतेहगंज थाना नाका कमिश्नरेट लखनऊ के रूप में हुई थी।
फ़ोटो : घटना की जानकारी देते एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी
एएसपी श्री त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई राहुल कुमार ओझा की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमो को लगाया गया था।इसी क्रम में स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स, डिजिटल डेटा व सीसीटीवी की मदद से घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों सफेदाबाद गांव के सत्येन्द्र गोस्वामी पुत्र सुखदेव और गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कुमहड़ौर के अनूप गोस्वामी पुत्र सूर्यपाल प्रसाद को मंगलवार को ग्राम भुइहारा, रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी रिवाल्वर मय दो अदद जिंदा कारतूस .32 बोर एवं थार गाड़ी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर पूर्व में दर्ज मुकदमें में आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। 
एएसपी श्री त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि मृतक की मोटर साइकिल में पिकप द्वारा साइड से टक्कर मार दी गयी जिस कारण मोटर साइकिल, पीछे से आ रही थार से टकरा गयी और थार में स्क्रेच आ गई। इसी बात को लेकर मोटर साइकिल चालक सुमित ओझा व थार चालक सत्येंद्र गोस्वामी के बीच कहा-सुनी हो गयी। इसी दौरान थार चालक के रिश्तेदार अनूप गोस्वामी उपरोक्त ने अपनी रिवाल्वर से सुमित को गोली मार दी और थार लेकर घटनास्थल से भाग गये थे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!