Barabanki: पिता से हुए विवाद के बाद नहर में कूदा पॉलिटेक्निक का छात्र, मचा हड़कंप, गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी पुलिस

 

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में पिता से हुए विवाद के बाद पॉलिटेक्निक का छात्र रूष्ट होकर घर से चला गया। युवक के वापस न लौटने से चिंतित परिजनों ने तलाश शुरू की तो शारदा नहर के किनारे युवक का पर्स, मोबाइल और चप्पल बरामद हुई। नहर में कूदने की आशंका से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश कर रही है।

Barabanki: कोटेदारों से अवैध वसूली कर सप्लाई इंस्पेक्टर ने निकाल दी ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति’ की हवा, ऑडियो बम फूटने के बाद डीएम ने जांच के दिये आदेश…AUDIO

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली चौकी अंतर्गत जगईपुर मजरे रहिलामऊ गांव निवासी जितेंद्र कुमार के घर पर सोमवार को श्री राम चरित मानस का पाठ चल रहा था। जिसमे भाग लेने सीतापुर के महमूदाबाद पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करने वाला उनका 20 वर्षीय पुत्र आमोद भी घर आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर जितेन्द्र ने आमोद कुमार को डांट फटकार दिया। जिससे नाराज़ होकर आमोद घर से कही चला गया। देर रात तक वापस नही लौटने पर चिंतित परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गांव से थोड़ी दूर स्थित शारदा नहर की पटरी पर आमोद का पर्स, मोबाइल और चप्पल पड़े मिले।
फ़ोटो : नहर में तलाश करते गोताखोर

यह भी पढ़े : Barabanki: जुकाम बुख़ार के मरीज के लिए ‘जानलेवा’ साबित हुआ स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फल-फूल रहे झोलाछाप का इलाज, परिवार में मचा कोहराम

युवक द्वारा नहर में कूदने की आशंका से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन फानन में बड़डूपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। रात में ही दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। लेकिन पानी का तेज बहाव होने के चलते युवक का कुछ अता पता नही लग सका। मंगलवार दोपहर खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।

रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, एक अरब से अधिक की लागत से होगा ज़िले की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!