बाराबंकी-यूपी।
जिले के रामनगर तहसील स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटक सुविधाओं के लिये प्रदेश सरकार ने 48 करोडों रुपये की बड़ी सौगात दी है। कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (उ0प्र0 जल निगम) लखनऊ कार्यदायी संस्था नामित करते हुए व्यय वित्त समिति द्वारा मूल्यांकित लागत रु0 4879.63 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किश्त के रूप में 08 करोड़ की धनराशि को आज अवमुक्त कर दिया गया है। जैसे-जैसे विकास कार्य गति पकड़ेगा, शेष धनराशि समय पर उपलब्ध होती रहेगी। लोधेश्वर महादेवा मंदिर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटक सुविधाओं के लिये रामनगर महादेवा व जनपद वासियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : मशहूर न्यूज़ एंकर का अश्लील वीडियो वायरल, वीडियो में चेहरा देख लोगों के रोंगटे हो गए खड़े

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,413