बाराबंकी-यूपी।
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर भ्रामक और झूठा वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को बदनाम करने की कोशिश एक व्यक्ति को भारी पड़ गयी। साइबर क्राइम थाना बाराबंकी की पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म (टवीटर) पर टवीटकर्ता @DrRakeshprj द्वारा रविवार को सामूहिक नकल का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में IAS परीक्षा मे सरेआम नकल करायी जा रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा बिना परीक्षा के पहले ही लेट्रर एण्ट्री के नाम पर प्रधानमंत्री कार्यालय मे IAS अधिकारीयों की भर्ती की गयी थी। अब कलेक्टर जैसे अधिकारी भी नकल से पास होकर देश चलायेगे। उक्त वीडियो की जाँच की गयी तो उपरोक्त वीडियो दिनांक 27.02.2024 को सिटी लॉ कालेज में सम्पन्न हुई विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय की प्रथम पाली की परीक्षा का पाया गया।
पुलिस ने बताया कि उपरोक्त वीडियो के सम्बन्ध मे उक्त कालेज के विरूद्ध डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय, जनपद अयोध्या द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। सिटी लॉ कालेज बाराबंकी में अब तक UPSC की कोई परीक्षा नही हुई है । टवीटर हैण्डल @DrRakeshprj के द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार व संघ लोक सेवा आयोग को बदनाम करने हेतु भ्रामक वीडियो पोस्ट किया गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध मे साइबर क्राइम थाना बाराबंकी पर मु0अ0सं0 02/2025 धारा 353(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
396