बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के आठ साल पूरे होने के अवसर पर 27 मार्च को जहां पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में पूर्ति विभाग के एक सप्लाई इंस्पेक्टर ने कोटेदारों से अवैध वसूली कर सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ की हवा निकाल दी है। अवैध वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद अब डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए है।
आपको बताते चले कि सूबे की योगी सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के आठ साल पूरे होने के अवसर पर निन्दूरा ब्लाक के प्रेरणा डिग्री कालेज में क्षेत्रीय बीजेपी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अब इसी कार्यक्रम के लिए ब्लाक के सभी कोटेदारों से 700-700 रुपए की अवैध वसूली किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
सुने वायरल ऑडियो
अवैध वसूली से जुड़ा एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दो कोटेदारों के बीच हो रही बातचीत में फतेहपुर के पूर्ति निरीक्षक अखिलेश द्वारा सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह के लिए प्रत्येक कोटेदार से 500 से लेकर 700 रुपए तक वसूलने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो का संज्ञान लेते हुए बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए है। वही अवैध वसूली का ऑडियो बम फूटने के बाद स्थानीय जनता में भी काफ़ी आक्रोश है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,314